नई दिल्ली। सुबह पौने बारह बजे के करीब अए भूकंप से नेपाल में भारी तबाही और हाहाकार मचा है। नेपाल में मरने वालों की तादाद 700 पार पहुंच गई है।राहत कार्य जोरों पर चल रहा है। भारत से एनडीआरएफ की दस टीमें भेजी जा रही है।भूकंप की वजह से माउंट एवरेस्ट में ग्लेशियर धंस गए है।वहां सात पर्वतारोहियों के मरने का समाचार है। कई पर्वतारोही लापता बताए जा रहे है।
नेपाल के साथ ही भारत की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों और पाकिस्तान के लाहौर में भूकंप के तीव्र झटके महसूस किए गए है।उतरप्रदेश के बाराबांकी में भूंकप से एक स्कूल की इमारत गिरने से बच्चों के दबे होने की खबर है। नेपाल में सैंकड़ों घर ढह गए है। सड़के बीचों बीच दरक गई है। भूकंप का केंद्र काठमांडू से 70 किलोमीटर दूर आंका गया है और सतह से 2 से 10 किलोमीटर नीचे था।भूकंप में सैंकड़ों लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है। नेपाल की मशहूर नौ मंजिली धारहार मीनार पूरी तरह से जमींदोज हो गई है। यहां पर चार सौ लोगों के फंसे होने की आशंका है। है।ये आंकड़ा सैंकड़ों में हो सकता है। भारत में पश्चिमी बंगाल से तीन के, नेपाल से लगते बिहार में 17 और उतरप्रदेश में दो महिलाओं की मौत की खबर हैं।
भूकंप हेल्पलाइन: काठमांडू में स्थित इंडियन एंबेसी में इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं : +977 98511 07021, +977 98511 35141.
MEA 24 hour Control Room numbers are : +91 11 2301 2113 +91 11 2301 4104 +91 11 2301 7905
नेपाल के आपात नंबर
रियेक्टर पैमाने में भूकंप की तीव्रता 7.9 आंकी गई है।है।दिल्ली और कोलकाता में भूकंप के झटके आने के बाद मेट्रो सर्विस रोक दी गई थी उसे अब बहाल कर दिया गया । भकंप वैज्ञानियों ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। भारत में पंजाब, राजस्थान,दिल्ली, उतरप्रदेश, बिहार, पश्चिमी बंगाल, सिक्किम में भूकंप के झटके महसूस किए गए है । केंद्र सरकार ने सभी हवाई अडडों को अलर्ट जारी कर तैयार रहने के आदेश दिए । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के राष्ट्रपति से बातचीत कर उन्हें हर संभव सहायता पहुंचाने का भरोसा दिया है। विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने फील्ड सटाफ को तुरंत राहत कार्य में जुट जाने और नुकसान का जायजा लेने के आदेश दिए है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा पश्चिमी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी ने नेपाल के लोगों के लिए प्रार्थना की है। िजन जिन राज्यों में भूकंप आया है वहां के मुख्यमंत्री जानकारियां जुटाने में लग गए है।बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने कहा कि उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र से बात हुई है।बिहार में तीव्र भूकंप के झटके महसूस किए गए है।
नेपाल में आए भूकंप से मची तबाही की तस्वीरें-:
फोटो कैप्शन-नेपाल में भूकंप से गिरी इमारतें। सभी फोटो टिवटर से उठाई गई हैं।
(4)