मंडी ।भारत की जनवादी नौजवान सभा बाली चौकी ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से सवाल यिका है कि अब तक तीन केबिनेट की बैठकें हो चुकी है लेकिन एक भी युवा को रोजगार नहं मिला हैं। ऐसे में पांच लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा कैसे पूरा होगा।
सभा के जिला अध्यक्ष महेंद्र राणा की अध्यक्षता में सुक्खू सरकार को उप मंडल अधिकारी बाली चौकी के माध्यम से इस बावत मांग पत्र सौंपा गया। राणा ने कहा कि चुनाव से पूर्व कांग्रेस पार्टी ने 10 गारंटी में से एक पांच लाख युवाओं को रोजगार देने की गारंटी दी थी। कांग्रेस पार्टी ने चुनाव से पूर्व वादा किया था कि पहली ही कैबिनेट मेंएक लाख युवाओं को रोजगार की व्यवस्था की जाएगी। अब तक लगभग 3 मंत्रिमंडल की बैठकें हो गए अभी तक एक भी युवाओं को युवा को ना रोजगार दिया गया और ना ही रोजगार सृजित करने की व्यवस्था की गई। जबकि हिमाचल प्रदेश पूरे देश में सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे बेरोजगारों का प्रदेश है।
राणा ने दावा किया कि हिमाचल प्रदेश में सबसे तीव्र गति से बेरोजगारी बढ़ रही है ।हिमाचल प्रदेश में केवल शिक्षा विभाग में ही अध्यापक और प्राध्यापक के 12 हजार पद खाली पड़े हैं इसके साथ-साथ विभिन्न विभागों में सैकड़ों पद खाली पड़े हैं। नौजवान सभा प्रदेश सरकार से मांग की कि अगली केबिनेट में युवाओं को रोजगार की व्यवस्था की जाए और आने वाले बजट में युवाओं को लेकर रोजगार सृजित करने के लिए विशेष बजट की व्यवस्था की जाए अन्यथा नौजवान सभा को मजबूरन युवाओं को संगठित करते हुए आंदोलन करना पड़ेगा।
(7)