शिमला!कुछ दिनों से कुछ दिनों से शिमला एसपी के आवास से संचालित होने वाला ड्रोन निगरानी करता -करता नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की खिड़की और दरवाजों तक की ताक-झांक कर रहा है। ये इल्जाम आज नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सदन में शुक्रवार को प्रशनकाल से पहले सुक्खू सरकार पर लगा कर सनसनी फैला दी।
प्रश्नकाल से पहले प्वाइंट आफ आर्डर के तहत जयराम ठाकुर ने कहा कि कुछ दिनों से रोजाना ड्रोन उनके रामचंद्रचौक स्थित आवास के आसपास मंडराता रहता है। आज सुबह भी साढ़े नौ बजे के करीब ये ड्रोन उनके आसपास आया और खिड़कियों और दरवारजों तक पहुंच गया।
ये ड्रोन उनके आवास में किसकी गाड़िया खड़ी है ये सब उसकी तस्वीरें लपक ले जाता है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि जब उन्होंने इस बावत पड़ताल की तो पता चला कि एसपी शिमला भी वहीं कहीं रहते है और इसका संचालन वहीं से होता है।
जय राम ने कहा कि ये किसी के परिवार की निजता का हनन है।
इससे पहले भी जब फरवरी में बजट सत्र के दौरान प्रदेश में राजनीतिक घमासान चला हुआ था तो भी सादी वर्दी में खुफिया एंजेंसी के लोग उनके आवास के आसपास मंडराते रहते थे और उनके घर में कौन आ -जा रहा है उनकी तस्वीरें मोबाइल से ली जाती रही थी।
जयराम ने कहा इसके साथ ही एक और सनसनीखेज और इल्जाम लगाया कि उनके फोन तो टेप किए ही जा रहें है लेकिन अब तो ड्रोन भी निगरानी पर लगा दिए है। उन्होंने आगाह किया कि सरकार के अधिकारियों को सीमा में रहना चाहिए।सरकारों को आना जाना तो लगा ही रहता है। इस तरह की निगरानी को बंद किया जाना चाहिए इससे किसी तरह का लाभ होने वाला नहीं हैं।
(37)