शिमला।प्रेस क्लब ऑफ शिमला की ओर से आयोजित पहले ‘मीट द प्रेस’ कार्यक्रम में सूचना व जनसंपर्क ,उद्योग व श्रम मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने पत्रकारोंं से कहा कि वो अपनी कलम में दम पैदा करे,सरकारी मान्यता के पीछे न पड़े।अगर आप कहीं छपते हैं तो वहपत्रकारों की मान्यताा है।
उन्होंने पत्रकारोंं पर तंज भी कसा व कहा कि जब वो पहली बार एमएलए बने पत्रकारों ने उन्हेंं कोई भाव नहीं दिया। जब दूसरी बार एमएलए बने तो भी ज्यादा तरजीह मीडिया ने नहीं दी। लेकिन आज तीसरी बार एमएलए बनकर मंत्री बने तो मीडिया ने अपने बीच बुलाकर मान्यता दी।उन्होंने कहा कि शुरू में उन्हें न तो पत्रकारों ने तरजीह दी और पार्टी के विधायक सोचते थे किये कहां आ गया। उन्होंने विधायकों की तुलना भेड़ों से व खुद की तुलना कुते से कर दी। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता था कि भेड़ों के बीच कोई कुता आ गया हो।
पत्रकार से राजनीति में गए उद्योगमंत्री मुकेश अग्निहोत्री पत्रकारों क इशारोंं -इशारों में कहा कि वो सरकार से अगर कुछ चाहते है तो संबंध ठीक रखें।
निदेशक सूचना व लोकसंपर्क दिनेश मलहोत्राा व निदेशक उद्योग अनुपम कश्यप के साथ प्रेस क्लब पहुंचे मुकेश अग्निहोत्री पत्रकारों से कहा कि वो खबर लिखते हुए ,जिसके बारे में खबर लिखी जाती हैं उसका पक्ष जरूर लें। पत्रकार अपनी धारणाओं को ही खबर बना देते हे। खबरों से पक्ष गायब हो गया है।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश उद्योगों की बीस हजार करोड की आर्थिकी है और सरकार दावत से निवेश की अवधारणा पर काम कर रही है।उन्होंने कहा कि सरकार ने मजदूरों के लिए बहुत कुछ किया है लेकिन उदयोगों में ठेके पर रखे गए मजदूरों को लेकर समस्या है।सरकार इस दिशा में काम कर रही है और जल्द ही कोई फैसला लिया जाएगा। उन्होंने इस मौके पर अपने विभाग की कई उपलब्धियां भी गिनाई।
(0)