शिमला। राज्यसभा चुनावों में पार्टी के रुख के खिलाफ जाकर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में क्रास वोटिंग करने वाले सुजानपुर से पूर्व कांग्रेस विधायक ने संगीन दावा किया है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार में मित्रों को लूट की पूरी छूट हैं। हालांकि अपने दावे को साबित करने के लिए उन्होंने कोई सबूत संलग्न नहीं किया हैं।
ऋषिकेश में आलीशान होटलों में दिन रातें गुजार रहे राणा ने मुख्यमंत्री सुक्खू से जवाब मांगा है कि वह खुद चंडीगढ़ के अपने आधिकारिक दौरे के दौरान हिमाचल भवन स्थित सूट में ठहरने की बजाय अपने सुरक्षा कर्मियों को दाएं बाएं करके रात को फाइव स्टार होटल में क्यों रुकते थे और वहां पर क्या करते थे।
राणा ने कहा कि प्रदेश की जनता को क्या मुख्यमंत्री सुक्खू यह बताएंगे कि उनके जिन मित्रों के पास सवा साल पहले तक मारुति कार में पेट्रोल डलवाने के पैसे तक नहीं होते थे उनके पास इन 14 महीनों में करोड़ों की संपत्ति कहां से आ गई। घ् कहां से उन्होंने धड़ाधड़ जमीनें खरीद ली और उनके आलीशान भवन बनने लग गए। उनके हाथ में कौन सा चिराग मुख्यमंत्री ने थमा रखा है जो उन्हें रातों-रात रईसजादा बनाता जा रहा है। उन्होंने इस तरह के संगीन इल्जाम तो लगाए लेकिन किसी के नाम का खुलासा नहीं किया ।
राजेंद्र राणा ने आगाह किया कि जिन लोगों ने ऐसी लूट खसूट मचा रखी है आने वाले समय में उनकी परतें भी खुलने वाली हैं और इसका नंगा सच भी प्रदेश की जनता के सामने आने वाला है।
उन्होंने कोरोजगार देने क मसले भी उठाए व दावा किया कि युवाओं के हक में आवाज उठाने वाले बाकी विधायकों के खिलाफ भी मुख्यमंत्री तानाशाही पूर्ण रवैया अपना रहे है और उन्हें लगातार जलील करते रहे।
राजेंद्र राणा ने कहा कि जिन लोगों ने ऐसी लूट खसूट मचा रखी है आने वाले समय में उनकी परतें भी खुलने वाली हैं और इसका नंगा सच भी प्रदेश की जनता के सामने आने वाला है।
क्रास वोट करने के बाद से पंचकूला व ऋषिकेश में होटलों में शयन करने वाले वाले राणा ने कहा कि असंतुष्ट नेताओं के बारे में मुख्यमंत्री सुक्खू जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं वह हिमाचल की गौरवपूर्ण संस्कृति और शालीनता से तो मेल नहीं खाती और ऐसी भाषा प्रदेश की जनता पसंद नहीं करती।भाजपा शासित प्रदेश उतराखंड की धरती से राणा ने सुक्खू सरकार को ललकारा भी हैं।
(46)