शिमला। गार्टन कैसल जिसमें एजी आफिस था,उसके बाद ब्रिटिश हुकूमत की राजधानी शिमला में एक और विरासती दीपक प्रोजेक्ट की बिल्डिंग को आग के हवाले कर दिया गया है।इसे लापरवाही ने आग के हवाले किया या जानबूझ कर आग लगाई गई है,इसका पता तो जांच के बाद ही चलेगा।
दीपक प्रोजेक्ट के कई अफसरों के खिलाफ सीबीआई ने एक अरसा पहले भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर अदालत में चालान पेशकर रखा है,और कइयों में जांच चल रही है।आग की इन घटनाओं ने सवाल तो उठाए ही है। आग शनिवार शाम को दीपक प्रोजेक्ट की टॉप मंजिल पर लगी। और वहां रखा सब कुछ जल गया।इसके बाद ये नीचे की मंजिल में फैली और रखा सामान भी जल गया।
फायर विभाग के मुताबिक आग की जानकारी मिलने के बाद विभाग के तीन टेंडर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया लेकिन तब तक लकड़ी की ये बिल्डिंग स्वाह हो चुकी थी।
(0)