शिमला।राजधानी शिमला के सब्जी मंडी स्थित सदर थाने में आज सुबह जबरदस्त धमाका हुआ और थाने के स्टोर की छत उड़ गई।धमाका सिलेंडर फटने से हुआ व हादसे में तीन जवानोें को हल्की चोटें आईं हैं।
धमाका सुबह आठ बज कर बीस मिनट में सदर थाने के मेस में उस समय हुआ जब वहां एक कांस्टेबल व दो होमगार्ड जवान खाना बना रहे थे।
धमाका होनेे पर माल रोड़ से दमकल विभाग की सात गाडि़यांं मौके पर के लिए रवाना की गई ।इनमें से दो छोटे वाहन ही मौके पर पहुंच पाए व दमकल विभाग के जवानों ने आग पर काबूू पाया व बड़ा हादसा होने से बचा लिया।
पुलिस के मुताबिक मेस में जवान खाना खाने नहीं आए थे अगर ये धमाका ब्रेकफास्ट के दौरान होता तो बड़ा हादसा हो जाता व जवानों की जानें भी जा सकती थी।
(1)