शिमला। कोराना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं हैं। पिछले दस दिनों में प्रदेश में कोरोना के के मामलों में आठ गुणा बढोतरी दर्ज हुई हैं।
स्वास्थ्य विभाग के आंकडों के मुताबिक पिछले दस दिनों में कोराना संक्रमण के मामलों में करीब-करीब आठ गुणा बढोतरी दर्ज हुई हैं। मौसम खुलने के साथ –साथ कोरोना मामलों में बढोतरी नजर आने लगी हैं।
हालांकि प्रदेश में मामले इतने भी ज्यादा नहीं हैं कि चिता करनी पडे लेकिन आंकडों पर नजर दौडाए तो रफतार बढती जा रही हैं।
सरकारी आंकडों के मुताबिक 20 फरवरी को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के केवल आठ मामले थे जो 25 फरवरी को बढकर 15 हो गए ।
लेकिन स्वास्थ्य विभाग की ओर सेआज जारी आंकडों के मुताबिक आज तीन फरवरी को प्रदेश में कोराना संक्रमण के मामलों का आंकडा 46 तक पहुंच गया हैं जो 28 फरवरी को 26 था। जैसे-जैसे मौसम खुल रहा है कोरोना संक्रमण का आंकडा भी बढ रहा हैं।
आज कोरोना के नौ मामले सामने आए हैं। इनमें से तीन को अस्पताल में दाखिल किया गया हैं।
जिला सोलन में सबसे ज्यादा 13 सक्रिय मामले है। दूसरे नंबर पर जिला बिलासपुर है जहां पर दस सक्रिय मामले हैं। जिला सोलन में आज ही पांच नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा शिमला में आठ,कांगडा में 5,हमीरपुर में 4,कुल्लू में तीन,चंबा में 2और किन्नौर में एक सक्रिय मामला हैं।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अब तक चार हजार 192 मरीजों की मौत हो चुकी हैं और तीन लाख 12 हजार 783 मामले सामने आ चुके हैं।
(11)