शिमला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल दौरे पर प्रदेेश के लिए कोई बड़ी घोषणा या पैकेज न देने पर कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश भाजपा के बड़े नेता प्रेम कुमार धूमल,उनके बेटे व भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर,मोदी सरकार में मंत्री जगत प्रकाश नडडा,भाजपा सांसद वीरेंद्र कश्यप व राम स्वरूप शर्मा पर हमला बोला है।
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि देश के प्रधानमंत्री प्रदेश मे आये हो और प्रदेश के लिए कुछ भी न देकर चले गये और अपने आप को प्रदेश का हितैशी कहने वाली भारतीय जनता पार्टी के नेता पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, प्रदेश से भाजपा के चारोंं सांसद व अन्य भाजपा नेता प्रदेश के हित की एक भी मांग प्रधानमंत्री के समक्ष नही रख सकें।
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के चैयरमैन नरेश चौहान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व से ये पूछना चाहती है कि उन्होनें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष कोई मांग क्यो नही रखी। उन्होंंने कहा कि हिमाचल विकास के मामले में पहाडी राज्यों की प्रथम श्रेणी में ही नही बल्कि देश के अन्य राज्यों में भी अग्रणी पक्ति में खडा है, परन्तु एक पहाडी राज्य होने के नाते इसके अपने सीमित संसाधन है, जिसे केन्द्र की सहायता की जरूरत है, परन्तु भाजपा का प्रदेश नेतृत्व प्रधानमंत्री के समक्ष प्रदेश के हितों पूरी तरह से असफल रहा है बल्कि किसी भी मांग का पेश ही नही कर सके।
यह दीगर बात है बतौर पार्टी हिमाचल कांग्रेस ने भी प्रधानमंत्री को कोई मांगपत्र नहीं थमाया। मुख्यमंत्री ने जो मांगपत्र प्रधानमंत्री को थमाया वो सरकार की ओर से था न कि कांग्रेस पार्टी की ओर से।
चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी पहली बार प्रदेश के दौरे पर आये थे जिससे प्रदेश के आम लोगों में एक उत्साह और उम्मीद थी कि मोदी प्रदेश के लिए कोई बडी सौगात देकर जाएगें, परन्तु प्रधानमंत्री ने न ही प्रदेश के लिए कोई घोषणा की और न ही भविष्य में कोई बडी सौगात देन की बात कही।
उन्होंनें कहा कि जो प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने जो मांग पत्र प्रधानमंत्री के समक्ष रखा था कम से कम उसी का ही समर्थन करते परन्तु यहां पर भाजपा नाकाम ही हुई। उन्होंनें कहा कि प्रदेश के बहुत सारे मुदे है जैसे किसानो व बागवानों की समस्याएं, रेलवे का विस्तार, ठप पडी हवाई सेवाओं को सुचारू करना, पर्यटन क्षेत्र का विकास व बेरोजगार युवाओं को रोजगार का सृजन करना आदि इन मुदो को प्रधानमंत्री के समक्ष उठया जाना चाहिए था, परन्तु पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, प्रदेश के चारो सांसद व अन्य भाजपा के नेता प्रदेश की जनता के इन मुदो व मांगों को उठाने में पूरी तरह से नाकाम हुए है।
उन्होंनें कहा कि जहां भाजपा के नेताओं को प्रदेश की जनता की आवाज प्रधानमंत्री तक पंहुचानी चाहिए थी मगर वहीं भाजपा के नेता मात्र प्रधानमंत्री की तारिफ करते ही नजर आये यहां तक की पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने सारी सीमाओं को लांघते हुए प्रधानमंत्री की तुलना भगवान श्रीराम तक से कर डाली।
उन्होंनें कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब 2014 के लोकसभा चुनावों के समय हिमाचल मे आये थे तो उन्होंनें हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर बताया और कहा कि मैं हिमाचल के कोने.कोने से वाकिफ हूं तथा मैं प्रदेश की भौगोलिक स्थीति से अच्छी तरह से परिचित हूं। साथ ही प्रधानमंत्री ने प्रदेश में पर्यटन के विकासए रेलवे के विस्तार तथा कृषि व बागवानी के विकास की बडी.बडी बाते कर प्रदेश के लोगों में एक उम्मीद जगाई थीए जिसके लिए लोगों ने प्रदेश की सभी चारों लोकसभा सीटों पर भाजपा को विजयी बनाया थाए परन्तु आज ढाई साल पूरा होने के बाद भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश की जनता से किये गये एक भी वायदे को पूरा नही किया है।
(0)