शिमला।राज्यसभा में उप नेता व कांग्रेस नेता आनंद शर्मा हिमाचल प्रदेश से तीसरी बार राज्यसभा के लिए चुन लिए गए है।वो चौथी बार राज्यसभा के लिए चुने गए है। इससे पहले वो राजस्थान से राज्यसभा सदस्य थे।विधानसभा सचिव सुंदर लाल वर्मा ने उन्हें आज दोपहर बाद सांसद चुने जाने का प्रमाणपत्र दिया।
आनंंद शर्मा को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का राजनीतिक शत्रु के रूप में देखा जाता है लेकिन वो अब जितनी बार भी हिमाचल से राज्यसभा के लिए चुने गए हैं वीरभद्र सिंह की मेहरबानी से ही चुने गए है। हालांकि वीरभद्र सिंह पर इसके लिए हर बार आलाकमान का चाबुक भी चलता रहा है।
इस मौके पर डलहौजी से कांग्रेस विधायिका आशा कुमारी,परिवहन मंत्री जी एस बाली और कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू मौजूद रहे। आनंद शर्मा के खिलाफ भाजपा की ओर से किसी ने भी इस सीट के लिए नामांकन नहीं भरा था।
गौरतलब हो कि आनंद शर्मा नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल के दोस्त है हालांकि उन्होंने 2003 के विधानसभा चुनावों में धूमल पर करोड़ों की संपति एकत्रित करने का आरोप लगाए थे। धूमल ने आनंद शर्मा पर मानहानि का मुकदमा दायर किया था जिसे शिमला की एक अदालत ने हाल ही में खारिज किया था।
राज्यसभा के लिए चुने जाने पर आनंद शर्मा ने भाजपा व आरएसएस पर हमला बोला और कहा कि मुल्क में सरकार आरएसएस चला रही है।प्रधानमंत्री मोदी को प्रधानमंत्री आरएसएस ने बनाया है।
आनंद शर्मा ने कहा आरएसएस व बीजेपी की ओर से राष्ट्रवाद के नाम पर खतरनाक राजनीतिक खेल खेला जा रहा है । ये खेल जानबूझ कर खेला जा रहा है ताकि अगले साल उतरप्रदेश व बाकी राज्यों में होने वाले चुनावों में भाजपा को लाभ मिल सके। ये खेल देश की अखंडता और एकता के लिए खतरनाक है।आनंद शर्मा ने कहा कि वो हिमाचल के मसलों को राष्ट्रीय स्तर पर उठाएंगे।
(0)