शिमला। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार राजेन्द्र राणा ने हमीरपुर कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र ठाकुर की भाभी उर्मिल ठाकुर व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंदर सुक्खू की मौजूदगी में नामांकन पत्र भरा।
नामांकन भरने के बाद आयोजित जनसभा में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के नेतृत्व वाली पूर्व भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार के सभी रिकार्ड तोड़े हैं। राज्य में भाजपा कार्यकाल में ‘ठेकेदारी प्रथा’ फली-फूली तथा आम लोगों के हितों को दर-किनार कर धूमल ने अपने परिवार पर ही विशेष ध्यान दिया।
प्रेम कुमार धूमल और उनके पुत्र अनुराग ठाकुर एचपीसीए के फोबिया से ग्रस्त हैं और एचपीसीए इस कदर उनपर हावी हो चुका है कि प्रदेश में स्वस्थ राजनीति पर बात करने के बजाए वे एचपीसी को अपनी प्रतिष्ठा का स्वाल बना बैठे हैं। ऐसा होना भी स्वभाविक है क्योंकि प्रेम कुमार धूमल स्वयं में एचपीसीए के संरक्षक थे और उनका पुत्र इसका अध्यक्ष और उन्होंने इसे खेल इकाई न बनाकर पारिवारिक व्यवसाय बना दिया था। इतना ही नहीं, धूमल ने एचपीसीए को राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल किया।
उन्होंने कहा कि धूमल को एचपीसीए मामले में जांच से घबराने की जरूरत नहीं है, अगर उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है तो कानून के अनुसार उन्हें कुछ नहीं होगा परन्तु गलत करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्रा में निश्चित तौर पर कांग्रेस उम्मीदवार राजेन्द्र राणा ही जीत दर्ज करेंगे, क्योंकि उन्हें आम आदमी का समर्थन प्राप्त है और वह क्षेत्रा के लोगों के कल्याण के लिए हमेशा समर्पित रहे हैं। उन्होंने कहा कि राणा ने राजनीति को व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए नहीं बल्कि जनसेवा का माध्यम बनाया है, जिसका पता इसी बात से चलता है कि उन्होंने चार वर्षों की अपनी विधयकी को छोड़कर पूरे संसदीय क्षेत्र की बेहतर एवं प्रभावी तरीके से सेवा करने के लिए चुनाव में उतने का फैसला किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में मोदी नाम की कोई हवा नहीं है और भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने भी स्पष्ट किया है कि देश में मोदी की कोई लहर नहीं है।विकास का मोदी मॉडल सभी राज्यों के लिए मान्य नहीं है।
(1)