शिमला। दीपावली की रात से तबीयत खराब होने की वजह से राज्य के सबसे बड़े अस्पताल इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में दाखिल मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को बधवार को डाक्टरों ने अस्पताल से पांच दिन तक आराम करने की सलाह के साथ डिस्चार्ज का दिया है।डाक्टरों ने उन्हें चेताया कि वो हर एहतियात बरते व कम से कम अगले पांच दिनों तक आराम करे।
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के डिस्चार्ज होने से लगाई जा रही तरह तरह की अटकलों पर विराम लग गया है। आईजीएमसी के डॉक्टरों की टीम ने करीब तीन बजे मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का मुआयना किया और उन्हें छुटटी दे दी। आज कोई टेस्ट भी नहीं लिए गए । मुख्यमंत्री ने आईजीएमसी के बाहर खुद कहा कि वो पूरी तरह से स्वस्थ है। इसके बाद वो हॉलीलॉज की ओर रवाना हो गए।
केबिनेट मंत्रियों विद्या स्टोक्स,मुकेश अग्निहोत्री,प्रकाया चौधरी के अलावा अनिल शर्मा के अलावा कई लोगों ने आज उनसे मुलाकात की।
82 वर्षीय मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह दीपावली की आधी रात को आईजीएमसी में ले जाए गए थे। तब से वो वहीं डॉक्टरों की निगरानी में थे।डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें खांसी व वायरल था जो अब ठीक है व उन्हें अस्पताल में रखने की जरूरत नहीं है।
रीाज्यपाल आचार्य देवव्रत के अलावामोदी सरकार में मंत्री जगत प्रकाश नडडा ने अस्पताल जाकरउनका कुशक्षेम पूछा था जबकि पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल ने उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की थी।
(0)