शिमला। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के कांग्रेस पार्टी में तब प्रतिद्वंद्वी रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व. जय बिहारी लाल खाची को याद करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि खाची का राजनीतिक कद बहुत बड़ा था व उन्होंने कुमारसेन के बहुत कुछ किया । उनके योगदान को कभी भूलाया नहीं जा सकता। खाची कुमारसेन से कांग्रेस विधायक हुआ करते थे व वह विधानसभा में पार्टी से अलग स्टैंड रखने के लिए जाने जाते थे। खाची में बाकी कई और गुण भी थे । ऐसे में जयराम ठाकुर का खाची को याद करना कांग्रेसियों ही नहीं भाजपाइयों को भी दिलचस्प लगा। वो मंद मंद मुस्कराए भी।
जयराम ठाकुर कुमारसेन के दरबार मैदान में हिमालयन टाइगर फाउंडेशन द्वारा आयोजित कबड्डी और वॉलीबाल टूनामेन्ट के समापन के मौके पर कुमारसेन में पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होंने खाची को याद कर साफ कर दिया कि भाजपा के मंच से कांग्रेसी नेता को भी याद कर सकते हैं। अपने मंच से विरोधी पार्टी के नेता का याद करने की भी एक राजनीति हैं।
इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश की आर्थिक कंगाली का ठीकरा पूर्व वीरभद्र सिंह सरकार पर फोड़ते हुए कहा कि पिछली राज्य सरकार ने वित्तीय कुप्रबन्धन के कारण राज्य कोष पर 46,500 करोड़ रुपए का आर्थिक बोझ छोड़ा। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने बिना प्रर्याप्त बजट प्रावधान के शिक्षण तथा स्वास्थ्य संस्थान खोले।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के विकास के लिए केन्द्र से लगभग 9000 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता प्राप्त करने में सफल रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने मंत्रिमण्डल की पहली ही बैठक में पहला निर्णय बिना आय सीमा के वृद्धावस्था पेंशन के लिए आयु सीमा को 80 से घटाकर 70 साल करने का लिया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने क्षेत्र की वििभान्न सम्पर्क सड़कों के निर्माण के लिए 33 लाख रुपए की घोषणा की। उन्होंने घोषणा की कि फल व सब्जी उत्पादकों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से कुमारसैन में आधुनिक सब्जी मण्डी का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने घोषणा की कि कुमारसेन में बस अड्डा तथा पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजकों को अपनी ऐच्छिक निधि से 51000 रुपए की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने टूनार्मेंट के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने कुमारसैन में 7.81 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नए आईटीआई भवन का लोकार्पण किया।उन्होंने नारकण्डा के प्रसिद्ध हाटू माता मन्दिर का दौरा किया और पूजा अर्चना की।
शमला से नारकण्डा रास्ते में मुख्यमंत्री का ठियोग व मतियाणा में जुब्बल कोटखाई के विधायक एवं राज्य सरकार के मुख्य सचेतक नरेन्द्र बरागटा, चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा, ठियोग के विधायक राकेश सिंघा, हि.प्र. राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष खुशी राम बालनाटाह, एपीएमसी शिमला-किन्नौर के अध्यक्ष नरेश शर्मा, पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी तथा सैंकड़ों लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि पिछले कार्यकाल के दौरान विकास के जो कार्य रुक गए थे, उनको पूरा करने में गति लाई जाएगी।
अनेक सामाजिक, सांस्कृतिक तथा राजनीतिक संगठनों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर व्यापार मण्डल कुमारसैन द्वारा मुख्यमंत्री को सिक्कों से तोला गया।
सिंघा ने रखी मांगे
ठियोग से वामपंथी विधायक राकेश सिंघा ने इस मौके पर कुमारसेन में सब्जीमंडी व सेब मंडी का निर्माण करने की मांग की । इसके अलावा उन्होंने कहा कि कुमारसेन अस्पताल की सिथति दयनीय हैं। इसमें सुधार किया जाए। उन्होंने ठियोग हलके में स्कूलों व स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा कार्यालयों में स्टाफ की कमी का मसला उठाया व मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि स्टाफ की कमी को पूरा किए बगैर लोकसेवाओं को मुहैया नहीं कराया जा सकता।
संदीपनी ने मांगा बस स्टैंड व पार्किंग
इस मौके पर भाजपा कार्यकारी समिति के सदस्य सन्दीपनी भारद्वाज ने मुख्यमंत्री के समक्ष क्षेत्र की मांगों का विवरण दिया। उन्होंने कुमारसैन में नए आईटीआई भवन के लोकार्पण के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया व कहा कि यह आईटीआई 2002 में तत्कालीन भाजपा सरकार का एक तोहफा था, लेकिन राजनीतिक उदासीनता के कारण भवन के पूरा होने में लम्बा समय लग गया। उन्होंने मुख्यमंत्री से कुमारसैन में बस अड्डा व पार्किंग के निर्माण की मांग की
शहीद के नाम रखा स्कूल का नाम
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़ागांव का नामकरण क्षेत्र से कारगिल शहीद स्व. सतीश कुमार के नाम पर शहीद सतीश कुमार वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़ागांव किया जाएगा।
(0)