शिमला/रामपुर ।राजधानी शिमला से करीब एक १२५ किलोमीटर दूर रामपुर के समीप बीती रात को आसमान से मौत बरसी और नेपाल मूल के एक ही परिवार के पांच सदस्यों को अपने आगोश में बहा ले गई।
जानकारी के मुताबिक रामपुर के समीप नरैन पंचायत के गवाल्डी नामक स्थान में दोगरी में बादल फटने से मकान बह गया। मकान में नेपाली मूल के छह सदस्य रह रहे थे इनमें से सारे के सो मलबे के साथ बह गए। अभी तक चार लाशों को बरामद कर लिया है जबकि एक बच्ची की लाश का पता नहीं चल पाया है।
इस हादसे में एक १२ साल का विकलांग बच्चा किसी तरह से बच गया है लेकिन उसकी टांग में फ्रैक्चर हो गया है। इस बच्ची को अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
बादल फटने के बाद नेपाली लछमन दास, उस की पत्नी देव कुमारी , उन की सात वर्ष की बच्ची सुनीता ,6 वर्ष का बेटा सूरज मौत के गाल में समा गए। ग्रामीणों ने इनकी लाशों को किसी तरह काफी खोजबीन के बाद निकाल लिया । जबकि 11साल की बेटी पुरुषोत्तमा लापता है। उसकी लाश खबर लिखे जाने तक नहीं मिली थी।
इस हादसे में बारह वर्ष साल का विकलांग कर्ण बहादुर जो बोल नहीं पाता ,वो बच गया ।
(0)