शिमला। जिला सोलन के कुनिहार बीडीओ ऑफिस से बीजेपी बीडीसी सदस्य के मानदेय के दो चेक कोई और ही ले गया हैं और उन दोनों चेक को बैंक में लगा कर पैसा भी निकाल लिया हैं। इनमें से एक चेक दस हजार दो सौ और दूसरा छह हजार रुपए का हैं।
दिलचस्प ये है कि जब इस मामले को कई बार बीडीसी चेयरमैन और बीडीओ के नोटिस में भी लाया तो भी कहीं कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके अलावा बीडीओ ऑफिस का संबंधित बाबू चेक से संबधित डिटेल भी बीडीसी सदस्य को नहीं दे रहा हैं।
ये सारा खुलासा अर्की विधानसभा से भाजपा विधायक गोबिंद शर्मा के साथ राजधानी में पहुंचे मांगल व बैरल पंचायत से जीते भाजपा के बीडीसी सदस्य सुरेश कुमार ने मीडिया के समक्ष किया ।
सुरेश कुमार ने कहा कि बाकी सारे सदस्यों को मानदेय मिल गया लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला।
उन्होंने कहा कि ये मामला उन्होंने बीडियो कुनिहार के समक्ष भी उठाया लेकिन कुछ नहीं हुआ। अब वो पुलिस में एफआईआर भी दर्ज कराएंगे और बाकी कार्रवाई भी करेंगे।
सुरेश ने कहा कि जब उन्होंने संबंधित बाबू से इस बावत पड़ताल करनी चाहिए तो पहले तो वो टालता रहा।लेकिन जब उस पर दबाव बनाया तो वो उनके साथ बैंक जाने के लिए तैयार हो गया।उसने बैंक मैनेजर से बात की तो मैनेजर ने कहा कि ये चेक तो मई में पीएनबी में शिमला में कैश हो चुके हैं।
उन्होंने कहा कि कुनिहार बीडियो ऑफिस के रजिस्टर में चेक उन्हें दे दिया गया दर्ज हैं व किसी ने उनके नाम के आगे साइन भी किए हैं। उन्होंने कहा कि किसी ने ये फर्जी साइन किए हैं और चेक लेकर पैसा हड़प लिया हैं।
इस मौके भाजपा विधायक गोबिंद शर्मा ने कहा कि कि सरकार इस पूरे मामले की जांच करे और जिसने भी ये कांड किया हैं उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करे व भाजपा के बीडीसी सदस्य को उसका मानदेय अदा किया जाए।
(6)






