शिमला।प्रदेश को झकझोर देने वाले कोटखाई में दसवीं की छात्रा के साथ हुए गैंगरेप और मर्डर कांड के साथ एक आरोपी के पुलिस हिरासत में कत्ल किए जाने के मामले में सीबीआई की टीम ने रसूखदार आरोपी आशीष चौहान उर्फ आशू समेत पुलिस की ओर से पकड़े सभी आरोपियों को सीबीआई कस्टडी में ले लिया हैं। इसके बाद सीबीआई से बड़े खुलासे की उम्मीद की जा रही हैं। सीबीआई ने इस मामले में कई कोणों से जांच जारी कर दी हैं व उम्मीद जताई जा रही हैं कि जल्द बड़ा खुलासा सामने आएगा।
सीबीआई के प्रवक्ता आर के गौड़ ने कहा कि पांचों आरोपी को सीबीआई ने अपनी हिरासत में ले लिया हैं।इनमें आशीष चौहान के अलावा हिलाइला गांव का राजेंद्र उर्फ राजू जिस पर नेपाली सुरत सिंह का पुलिस लॉकअप में कत्ल का आरोप हैं, गढवाली सुभाष बिष्ट व दीपक और नेपाली लोकजन शामिल हैं।
यही नहीं सीबीआई ने पुलिस की ओर चिन्हित किए वारदात स्थल को लेकर भी संदेह जताया हैं व वारदात स्थल को अपने स्तर पर चिन्हितकरने का अभियान छेड़ दिया हैं।
प्रदेश पुलिस की गुप्त जांच के विपरीत सीबीआई ने जनता से सहयोग मांगा हैं दो हेल्पलाइन नंबर जारी कर करतब करने की कोशिश करने वालों के मंसूबों पर पानी फेर दिया हैं। ये नंबर 8219885920 और 82198 93590 हैं।इन पर नंबरों पर मामले से जुड़ी कोई भी जानकारी सीबीआई को दो जा सकती हैं।
बताया जा रहा हैं कि दिल्ली से चली सीबीआई टीम की परवाणु में बाकायदा अगुवाई की गई थी । हालांकि इस अगुवाई के मायने निकालना अभी जल्दबाजी होगी।
पिछले दो दिनों से सीबीआई की टीम कोटखाई में मौके का दौरा कर चुकी हैं। आईजीएमसी में पुलिस हिरासत में मारे गए नेपाली सुरत सिंह की लाश का सीबीआई ने दिल्ली के डॉक्टरों से दोबारा पोस्टमार्टम कराया । इसके सीबीआई की टीम में फारेंसिक दस्ता भी दिल्ली से ही आया हैं। डक्टरों की ये टीम एम्स से आई थी वये घटनास्थल पर भी गईं।
सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने गेंगरेप की शिकार व कत्ल कर दी गई लड़की के मामा से जानकारी ली हैं।
सीबीआई की टीम ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन कोटखाई में जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक साक्ष्य जुटाए। टीम के लगभग एक दर्जन सदस्य दोपहर एक बजे 3 वाहनों में कोटखाई के महासू पहुंचे। यहां वन विभाग के विश्राम गृह को सीबीआई टीम का अस्थायी निवास बनाया गया है और इसकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई की टीम ने विश्राम गृह में गुड़िया के मामा से बातचीत की। सीबीआई के अधिकारियों ने पूरे मामले को लेकर मामा का पक्ष जाना और उनसे कई सवाल-जवाब भी किए। लगभग पौने दो बजे सीबीआई की टीम उस जंगल के लिए रवाना हुई, जहां छात्रा का नग्न शव बरामद हुआ था। सीबीआई को घटनास्थल तक ले जाने की व्यवस्था जिला पुलिस द्वारा करवाई गई।
इस दौरान सीबीआई की जांच टीम के सदस्य साजो सामान और उपकरणों से लैस थे और यह टीम कोटखाई के हलाइला नामक घटनास्थल पर काफी देर तक डटी रही। जांच टीम ने वहां के क्षेत्र का गहन निरीक्षण किया और कई बारीकियां खंगाली। सीबीआई ने घटनास्थल से स्कूल की दूरी, आरोपी नेपाली मजूदरों के ढारे की दूरी समेत कई अहम जानकारियां एकत्रित कीं।
(6)