शिमला। कोटखाई में दसवीं की छात्रा से गैंगरेप व मर्डर के आरोपी वीरवार से सीबीआई की कस्टडी में नहीं रह पाएंगे। इनकी पुलिस कस्टडी कल खत्म हो जाएगी। सीबीआई को जो भी पूछताछ करनी हैं वो आज रात व वीरवार सुबह तक ही हो पाएगी। इसके बाद सभी पांचों आरोपियों को अदालत में पेश करना पड़ेगा।
कानून के मुताबिक आरोपियों को 14 दिन से ज्यादा का पुलिस रिमांड नहीं मिल सकता। वीरवार के बाद सीबीआई को अगर आरोपियों से पूछताछ करनी होगी तो न्यायिक हिरासत में ही करनी होगी।
सभी आरोपी 27 तारीख तक पुलिस रिमांड पर हैं।
इस छात्रा के गैंगरेप व मर्डर के आरोपी बीते रोज मंगलवार से सीबीआई की कस्टडी में हैं व निश्चिᱬఀत तौर पर आरोपियों ने पूछताछ में कई कुछ उगला होगा।बहरहाल, सीबीआई की कई कोणों की जांच जारी हैं।
उधर,कोटखाई थाने में पुलिस लॉकअप में कत्ल किए गए नेपाली आरोपी सुरत सिंह का आज सुबह संजौली के शमाशान घाट में पुलिस पहरे में अंतिम संस्कार कर दिया गया। बीते रोज उसके शव का एम्स के डाक्टरों ने दोबारा पोस्टमार्टम किया था ।
सूत्रों के मुताबिक सीबीआई राज्य सरकार की एजेंसियों से केस प्रापर्टी भी ले रही हैं। मामले की निगरानी के लिए सीबीआई के डीआईजी स्तर के अफसर ने शिमला में डेरा डाल लिया हैं। समझा जा रहा हैं कि सीबीआई के हाथ कई कुछ लगा हैं लेकिन आखिरी तौर पर क्या निकलेगा वो महत्वूपर्ण होगा।
उधर, बताते हैं कि पुलिस कस्टडी में कत्ल किए गए आरोपी सुरत सिंह के मामले में कई खाकी वाले मुश्किल में आ सकते हैं।
(1)