चंडीगढ़।सीबीआई नेबीते रोज शिकायतकर्ता से रिश्वत स्वीकार करने से संबन्धित मामले में चंडीगढ़ पुलिस के उप निरीक्षक एवं सहायक उप निरीक्षक को रंगे हाथ दबोचा पकड़ा।
सीबीआइने आरोपी सहायक उप निरीक्षक के विरुद्ध एक मामला दर्ज किया जिसमे आरोप है कि आरोपी ने शिकायतकर्ता को धमकी दी व एक शिकायत को बंद करने तथा शिकायतकर्ता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज न करने के एवज में उनसे 1 लाख रुपए की अवैध रिश्वत की मांग की। यह भी आरोप है कि परस्पर बातचीत पर रिश्वत की राशि 40 हजार तय हुई एवं बाद में आरोपी आंशिक भुगतान के रूप में 10हजार रुपए स्वीकार करने पर सहमत हो गया।
सीबीआइ ने जाल बिछाया एवं पीजीआइ पीओ सेल के एएसआइ हरमीत सिंह को 10हजार रुपए की रिश्वत स्वीकार करने के दौरान रंगे हाथों पकड़ा। इसके बाद आगे की ट्रैप कार्यवाही के क्रम में पुलिस स्टेशन सेक्टर-17 के संब इंसपेक्टर बलविंदर सिंह को भी उक्त रिश्वत राशि स्वीकार करने के दौरान रंगे हाथों पकड़ा।चंडीगढ़ एवं मोहाली में आरोपी व्यक्तियों के आवासीय परिसरों की तलाशी ली जा रही है।इस मामले में जांच जारी है।
(19)