शिमला। भारत-पाक युद्ध के बीच हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उप मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री की जुंडली ने प्रदेश की जनता की जेब पर सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए बस किराए में 15 फीसद बढ़ोतरी कर दी। ये बढोतरी आज की गई हैं ।
सरकार ने ऐसे में ये बढ़ोतरी की है जब देश और प्रदेश में चहूं ओर भारत -पाक के बीच चल रही जंग का शोरगुल मचा हुआ हैं।
अतिरिक्त मुख्य सचिव परिवहन आर डी नजीम की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक अब पहाड़ी इलाकों में एचआरटीसी बसों में किराया 2 रुपए 19 पैसे प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर ढाइ रुपए प्रति किलोमीटर कर दिया हैं। इसी अनुपात में डीलक्स और सेमी डीलक्स बसों का किराया भी बढ़ा दिया गया हैं।
ये किराया बढ़ोतरी ऐसे मे समय में की गई है जब पहले ही जनता मंहगाई से जूझ रही हैं। इससे पहले सुक्खू सरकार ने चार किलोमीटर तक न्यूनतम किराया दस रुपए कर दिया था।
ये किराया बढ़ेातरी तुरंत प्रभार से लागू हो गई हैं। अधिसूचना के मुताबिक अब आगे से किराया बढ़ोतरी के लिए परिवहन विभाग को महंगाई दर कि हिसाब प्रसताव सरकार को भेजना होगा।
उधर,किराया बढ़ोतरी पर अपना रोष व्यक्त करते हुए राजधानी की नागरिक रामायणी ने कहा कि इन्होंने तो अभी हाल ही में अपनी तनख्वाह बढ़ाई थी लेकिन आम जनता पर तो बोझ डाल दिया है। इसी तरह बाकी लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
(111)