शिमला। जिला शिमला के नेरवा के समीप तिंयूणी में उतराखंड की निजी बस के टौंस नदी(खडड) में गिर जाने से बस में सवार 46 यात्री मौके पर मौत के मुंह में समा गए हैं।ये हादसा नेरवा से 15 किलोमीटर दूर गुम्मा के बोलधार के समीप सुबह 11 बजे के करीब हुआ हैं। बस करीब छह सौ मीटर गहरी खाई में गई हैं। बस में 50 के करीब यात्री सफर कर रहे थे। मृतकों की संख्या ज्यादा हो सकती हैं।
एएसपी सिरमौर विनोद धीमान ने कहा कि अभी तक 43 लाशें निकाली जा चुकी हैं। दो – तीन लोग बह गए हैं। बाकियों की तलाश की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि किसी के बचे होने की संभावना कम हैं। अधिकतर मृतक तिंयूणी के आसपास के इलाकों व विकासनगर के बताए जा रहे हैं।
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुट गए हैं जबकि पुलिस ,प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीमें घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं। शिमला से भी पुलिस की टीमें घटनास्थल की ओर रवाना हुई हैं।
उतराखंड की ये निजी बस विकासनगर से तिंयूणी आ रही थी व बोलधार के समीप पहुंचने पर चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस नीचे टौंस नदी में जा समाई ।
मरने वालों में कितनी महिला ,बच्चे व पुरुष हैं इसके विवरण का इंतजार हैं।
(22)