नूरपुर। स्थानीय वजीर राम सिंह पठानिया मेमोरियल स्कूल गुरचाल की बच्चों से भरी एक बस के सड़क से नीचे गहरी खाई में लुढक जाने से उसमें सवार दो शिक्षकों ,चालक व 23 बच्चों की मौत हो गई। बच्चों की उम्र 10 से 12 साल के बीच बताई जा रही है। हादसे के बाद पूरा कांगड़ा दहल गया है और हर कोई हादसास्थल की ओर दौड़ गया । सात बच्चों की तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाकियों की मौत अस्पताल ले जाते और अस्पताल में हुई है।
हादसा चार बजे के करीब हुआ जब स्कूल की यह बस बच्चें को उनके घर वापस छोड़ने जा रही थी।
जानकारी के मुताबिक अधिकांश बच्चे एक ही गांव खवाड़ा के थे। बस में 40 के करीब बच्चे सवार थे।
हादसे के बाद नूरपूर अस्पताल, टांडा अस्पताल और गावों में चीख पुकार के बीच माहौल गमगीन हो गया है। हर किसी की आंखें में आंसू निकल पड़े है। अपने लाडलों की लाशों को देख परिजन बेहाल है, किसी के बस्ते कहीं गिरे है तो कोई लाश कहीं गिरी पड़ी थी।
स्थनीय लोगों ने जैसे कैसे बच्चें को समेटा और अस्पताल पहुंचाया है। हादसे की जानकारी मिलते ही पूरा जिला कांगड़ा प्रशासन मौके को रवाना हो गया। इसके अलावा अस्पतालों में चीख पुकार का आलम है।
हादसे की जानकारी मिलते ही नूरपूर के स्थानीय विधायक राकेश पठानिया मौके की ओर रवाना हो गए।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हादसे की मजिस्ट्रेट जांच कराने के आदेश दे दिए है और खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर को मौके के लिए रवाना कर दिया। उन्होंने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है और पीड़ित परिवारों को हर संभवसहायता देने के आदेश दिए है। हादसे में दर्जन क करीब बच्चे घायल भी हुए है जिनका टांडा व नूरपूर के अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
फोटो- सीयू की पत्रकारिता विभाग की छात्रा रूही शर्मा की फेसबुक वाल से
जारी……..
(1)