शाहपुर।अखिल भारतीय विधार्थी परिषद की ओर से केंद्रीय विश्व विद्यालय शाहपुर में आयेजित रक्त दान शिविर में 40 छाात्र व छज्ञत्राओं ने रक्तदान किया।रक्तदान शिविर में धर्मशाला अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने शिरकत की।
एबीवीपी की ओर से आयोजित इस रक्तदान कैंप की खास बात ये रही कि इसमें छात्राओं की भागीदारी छात्रों से ज्यादा रही।
विद्यार्थी परिषद के इकाई अध्यक्ष साहिल परमार ने कहा इस रक्तदान शिविर का उदेश्य लोगोंं को रक्तदान के प्रति जागरूक तथा मनुष्य की सहायता करना था।
एबीवीपी के छात्रों के माने तो पहले अस्पताल प्रशासन इस कैंप में आने के लिएतैयार नहीं था लेकिन जब परिषद के छात्रों ने धमकी दी कि वो प्रदर्शन करेंगे तो अस्पताल प्रशासन मान गया।
यहां देखें एबीवीपी की ओर से अायोजित ब्लड डोनेशन कैंप की चंद तस्वीरें-:



(0)