शिमला। पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी व कांग्रेस के बड़े नेताओं का अरबों रुपयों का काला धन स्वीस बैंकों में होने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस को देश से उखाड़ने का आहवान किया है।
मंडी व शिमला संसदीय हलकों में दो दिनों के लिए चुनाव प्रचार पर निकले शांता कुमार ने राजधानी में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हसन अली जिसके विदेशी बैंकों में दस खाते थे जिसमें 1 लाख 34 हजार करोड़ रुपया था। जब उससे पूछताछ हुई तो उसने कहा कि ये सारा पैसा कांग्रेसी नेताओं का है,उसका नहीं है।
कालेधन को वापस लाने की मुहिम तब से ठंडे बस्ते में है। शांता कुमार ने कहा कि स्विस मैगजीन में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम छपा था कि उनका स्विस बैंक में खाता है और उसमें 13200 करोड़ रुपए जमा है। शांता कुमार ने कांग्रेस से सवाल पूछा कि क्या इस मैगजीन ने गलत खुलासा किया था। अगर खुलासा गलत था तो मानहानि का मुकदमा दायर क्यों नहीं किया।
शांता कुमार ने कहा कि यूएनओ में कंवेंशन एगेंट क्रप्शन हुई थी उसमें सौ मुल्कों ने दस्तख्त किऐ थे। कंवेशन में फैसला लिया गया था कि जिस भी देश का काला धन स्विस बैंकों में है उसे संबंधित देशों के मांगने पर लौटाना होगा। ये उन देशों के राजनेताओं व दूसरे लोगों की ओर से उस देश में की गई लूट का पैसा है। स्वीडन सरकार ने भरोसा दिया था कि वो पैसा लौटाने के लिए तैयार है। स्वीडन सरकार ने इसके लिए बाकायदा संसद में विशेष कानून बनाया । उन्होंने कहा कि अमेरिका समेत 20 देशों ने ये पैसा वापस ले लिया है लेकिन भारत सरकार ने विदेशी बैंकों में पड़ा ये 30 लाख 10 हजार करोड़ रुपया पैसा मांगा ही नहीं।
अब ये सारा पैसा एफडीआई के रूप में मारिशस के रास्ते देश में आ रहा है और जिनका काला धन है वो अब इसे इधर -उधर करने में लगी है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार इस पैसे को वापस लाएगी।
पैसे लाने के लिए सुझाव
उन्होंने कहा कि उन्होंने पार्टी में तीन सुझाव भी दिए है। जिन लोगों का काला धन विदेशी बैंकों में है वो स्वेच्छा से उसकी घोषणा कर दे। उसमें से एक भाग उन लोगों को दे दिया जाएगा। जिनके खाते है उन्हें नोटिस भेजा जाए और अगर वो पैसा नहीं देते है तो उनके खिलाफ कड़ा कानून बना कर कम से कम दस साल की सजा का प्रावधान किया जाए। शांता कुमार ने कहा कि बाबा रामदेव ने मोदी को इस पैसे को वापस लाने के लिए मनाया है।
वीरेंद्र कश्यप व अनुराग का किया बचाव
शांता कुमार ने भ्रष्टाचार की खत्मे की बात तो की लेकिन प्रदेश के दो भाजपा प्रत्याशियों अनुराग ठाकुर व वीरेंद्र कयश्प के खिलाफ दर्ज भ्रष्टाचार की एफ आईआर पर वो इन दोनों का बचाव कर गए। शांता कुमार ने कहा कि आरोप लगाना अलग बात है और उनका सांबित होना अलग बात। इन दोनों के खिलाफ आरोप साबित नहीं हुए है।
शांता कुमार ने कहा कि एचपीसीए में अगर कुछ गलत हुआ है तो सरकार को हक है कि वो जांच करे। लेकिन जिस तरह जल्दबाजी की जा रही है उससे लगता है कि कहीं कोई गड़बड़ है। आधी रात को एचपीसीए की जमीन
वीरभद्र सिंह सरकार को बताया खतरा
शांता कुमार ने कहा कि कें्रद में मोदी सरकार आने पर प्रदेश की वीरभद्र सिंह सरकार को खतरा हो सकता है। उन्होंने कहा कि जो लोग भ्रष्टाचार में संलिप्त है उन्हें मुश्किलें होंगी। उन्होंने संकेत दिया कि बिहार की नीतिश सरकार भी मुश्किल में आ सकती है। जब उनसे पूछा गया कि क्या वो धमकी दे रहे है तो उन्होंने कहा कि नीतिश की मोदी को समर्थन देने की मजबूरी होगी।
प्रधानमंत्री से मांगा इस्तीफा
संजय बारू व पीसी पारेख की किताबों में हुए खुलासे पर शांता कुमार ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से तुरंत इस्तीफा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि देश लुटता पिटता रहा और प्रधानमंत्री चुप रहा । ये देश के गौरव के खिलाफ है। प्रधानमंत्री को इस्तीफा दे दे ना चाहिए।
उर्मिल के कांग्रेस में जाने पर जताया दुख
उन्होंने हमीरपुर में भाजपा नेत्री उर्मिल सिंह के कांग्रेस में शामिल होने पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए था। प्रदेश भाजपा में एकजुटता का दावा करते हुए शांता कुमार ने कहा कि पार्टी चारोें सीटें जीतेगी। उन्होंने कांगड़ा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी व अपने शिष्य राजन सुशांत को लेकर कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वो उनके पुराने साथी रहे है। वो कुछ नहीं बोलेंगे।
राजनीति व मीडिया से जताया गिला
शांता कुमार ने कहा कि आज जिस तरह की राजनीति हो रही है व जिस तरह से मीडिया काम कर रहा है इससे उनका गिला है। मीडिया व राजनीति ने मुददों को हाशिए पर धकेल दिया है।
(0)