नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेहद करीबी और राजदार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी की नई टीम में सुल्तानपुर से सांसद व गांधी परिवार के सदस्य वरुण गांधी को पार्टी से बाहर कर दिया है। शाह की टीम में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री वी एस यदुरप्पा और मुबंई के पूर्व पुलिस कमिश्नर सत्यपाल मलिक को उपाघ्यक्ष के पद से नवाजा है।
हिमाचल प्रदेश से जगत प्रकाश नडडा पार्टी महासचिव व पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के सांसद पुत्र अनुराग ठाकुर भाजयुमो केअध्यक्ष्ा पद पर बने रहेंगे। अब हिमाचल से किसी के मंत्री बनने की संभावना कम हो गई है। पहले माना जा रहा था कि अनुराग या नडडा में से कोई मोदी की केबिनेट में जगह लेने में कामयाब रहेगा।नई टीम में 11 उपाध्यक्ष,10प्रवक्ता और आठ महासचिव तैनात किए गए है।महिला मोर्चा की जिम्मेदारी विजया राहतर को दी गई है।
नीचें देखे अमित शाह की पूरी टीम की सूची
(0)