शिमला।जिला चंबा के चुराह से भाजपा विधायक हंसराज के कांड को लेकर प्रदेश भर में मचे कोहराम के बीच आज कांग्रेस की सुक्खू सरकार ने चंबा के एसपी अभिषेक यादव का तबादला कर दिया है। उधर, इस मामले में लंबी व गहरी नींद से जाग कर चुराह कांग्रेस के नेता ने भी हंसराज के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
याद रहे महिला आयोग और वामपंथियों की ओर से उठाए गए कदमों से प्रदेश भर में हाहाकार मचा हुआ है लेकिन अब तक चुराह कांग्रेस के नेता कहीं दुबके पड़े थे जबकि मामला उन्हीं के हलके का था। आज चुराह हलके से 2022 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी रहे यशवंत खन्ना भाजपा विधायक हंसराज पर संगीन इल्जाम लगाने वाली लड़की के पिता के संग मैदान में उतर आए।
उन्होंने चुराह में संवाददाता सम्मेलन में इस कांड को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नडडा और गृह मंत्री अमित शाह की चौखट तक ले जाने का एलान कर भाजपा की भीतरी राजनीति में खलबली मचाने का काम कर दिया है।
खन्ना ने कहा कि वो इस मामले को कांग्रेस की सर्वेसर्वा सोनिया गांधी व प्रियंका गांधी तक पहुंचाएगे। सुक्खू सरकार से तो उन्होंने इस मामले की जांच की मांग की है।
उन्होंने हंसराज के मोबाइल की काल डिटेल खंगालने व पिछले साल जो -जो भी हुआ उसकी सीसीटीवी फुटेज निकालने की भी मांग की हैं। खन्ना ने कहा कि पिछली बार चंबा जिला के विभिन्न थानों में ये लोग किस-किस से मिले, इनके साथ कौन -कौन थे, इन सबकी इन थानों से सीसीटीवी फुटेज निकाली जाए। इसके अलावा इनकी कॉल डिटेल निकाली जाए ताकि इन लोगों ने किस -किस से बातचीत की है । इनकी वाटसएप चैट का पता लगाने की भी सुक्खू सरकार से मांग की है।
कायदे से ये सब कुछ मुख्यमंत्री सुक्खू जो गृह मंत्री भी है को खुद ही खंगाल देना चाहिए था लेकिन शायद उनसे ऐसा संभव नहीं हो पाया । ये सुक्खू की बतौर गृह मंत्री बड़ी विफलता है। अगर लड़की के इल्जाम गलत है तो उसे सजा मिलनी चाहिए लेकिन अगर ये तमाम इल्जाम सही है तो हंसराज को इस तरह खुलेआम आज़ाद छोड़ना सुक्खू सरकार की नीति व नियत दोनों को कटघरे में खड़ा करता है।
खन्ना ने ये कह कर खलबली मचा दी कि चुराह की मां-बहनों व बेटियों की इज्जत पर बात आएंगी तो वो चुप नहीं बैठेंगे लेकिन वो अब तक चुप बैठे रहे ये हैरानी भरा है। खन्ना ने ये भी कहा कि चुराह का नाम प्रदेश ही नहीं देश भर में बदनाम किया जा रहा है।
खन्ना ने विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया से भी इस मामले में दखल देने की मांग की। याद रहे विधानसभा अध्यक्ष पठानिया जिला चंबा के भटियात से कांग्रेस के विधायक है। लेकिन उनने भी अब तक खामोशी बरती रही। कांग्रेसियों की खामोशी हैरान करने वाली है लेकिन भाजपा के लिए ये तमाम खामोशी राहत वाली है और प्रदेश की महिलाओं के लिए पीड़ादायक।
खन्ना ने ये कह कर सनसनी फैला दी की भाजपा विधायक हंसराज के गुंडों ने पिछले साल अगस्त में जब लड़की ने चुराह की अदालत में बयान दिए थे तो अदालत से बाहर आने के बाद उसे जबरन गाड़ी में बिठाकर कहीं ले गए थे। इसके बाद दबाव में उस लड़की ने कहा था कि उससे गलती हो गई । उसके साथ कुछ नहीं हुआ है।
याद रहे चुराह की इस लड़की की ओर से फेसबुक पर वीडियो जारी करने के बाद सबसे पहले हिमाचल महिला आयोग हरकत में आया । उसके बाद वामपंथियों ने मोर्चा खोल दिया। वामपंथी नेता राकेश सिंघा ने तो जल शक्ति विभाग के मुख्यालय में जाकर हाहाकार मचा दिया था। जबकि वामपंथी महिला विंग ने महिला आयोग अध्यक्ष विदया नेगी को ज्ञापन दिया था। जनवादी महिला समिति ने तो आज हंसराज की विधायिकी रदद करने तक की मांग कर दी है।
लंबी नींद के बाद आज चुराह कांग्रेस के नेता जागे है। संभवत: अब चंबा कांग्रेस और प्रदेश कांग्रेस के नेता और नेत्रियां भी जुबान खोलेंगे और अपनी सरकार के ‘महाराज’ सुखविंदर सिंह सुक्खू के अलसाए नैनों पर पानी के छींटे डालेंगे ताकि वो भी जाग जाएं।
बहरहाल, अब आगे देखना है कि आगे क्या होता है।
(63)




