हरिदवार।योगगुरु बाबा रामदेव ने मोदी सरकार से कहा है कि वो बाबा है इसलिए उन्हें पदम विभूषण नहीं लेना है। मीडिया में बाबा रामदेव को पदम विभूषण देने खबरों के बीच बाबा ने अपनी ओर से ये सफाई दी है। उन्होंने मोदी सरकार के में गृह मंत्री राजनाथ सिंह को इस बावत एक चिटठी भी लिखी ।चिटठी में उन्होंने लिखा कि वो तो संयासी है।इसलिए इस तरह के पुरस्कार किसी और महानुभाव को दिए जाए।
गौरतलब हो कि बाबा रामदेव ने लोकसभा चुनावों के दौरान मोदी सरकार के पक्ष में जमकर प्रचार किया थाऔर सोनिया और राहुल बाबा पर कटाक्ष व हमला करने का कोई भी मौका नहीं चूका था। कांग्रेस सरकार ने बाबा रामदेव पर सौ से ज्यादा मामले बनाए थे। बाद में मोदी सरकार बनने पर उन्हें वापस ले लिया गया। योगगुरु बाबा रामदेव कालेधन के मसले पर भी खूब गरजे थे। उधर श्रीश्री रविशंकर ने भी इस तरह केसम्मान लेने सेइंकार कर दिया है। उन्होंने कहा है देश में कई और लोग हैं जो इस तरह के सम्मानों के हकदार है।
(0)