शिमला । तीन से नौ मई तक जिला कुल्लू में निरमंड रोड पर स्थित आर्मी कैंप आवेरी में जिला सोलन, शिमला, सिरमौर व किन्नौर के युवाओं के लिए सेना में भर्ती का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी निदेशक भर्ती कर्नल विकास गुप्ता ने आज यहां दी।
उन्होंने बताया कि यह भर्ती सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक लिपिक, सैनिक ट्रे्ेड मेन और सैनिक तकनीकी पदों के लिए होगी। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों को आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन से प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा व सभी उम्मीदवारों को अपना आधार नंबर आॅनलाइन पंजीकरण अनिवार्य तौर पर अंकित करना होगा। बिना आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन उम्मीदवार रैली में भाग नहीं ले सकते।
जिला सोलन के केवल अर्की, दाडलाघाट, रामशहर, बददी, किशनगढ, कसौली, सोलन और कंडाघाट तहसील के लिए भर्ती 3 मई को , जिला सिरमौर के शिलाई, रेणुका, ददाहू, नोहरा, रोनहाट, राजगढ और कामरऊ तहसील के लिए 4 मई को जबकि पावंटा साहिब और जिला सोलन की नालागढ तहसील के लिए 5 मई को भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी।
गुप्ता ने कहा कि जिला सिरमौर के नाहन और पच्छाद व शिमला जिला के चौपाल और रोहडू तहसीलों के लिए 7 मई व जिला शिमला के सिवनी, कुमारसैन, जुन्गा, रामपुर, ननखडी, शिमला ग्रामीण, शिमला शहरी, ठियोग, चेहता, नेरुआ, जुब्बल, कोटखाई, टिक्कर, चिढगांव और डोडरा क्वार के साथ-साथ जिला किन्नौर के यंगथंग, पूह, मोरंग, कल्पा, निचार और सांगला तहसीलों के लिए भर्ती 8 मई को की जाएगी।
इन तिथियों को भर्ती प्रक्रिया के लिए प्रवेश रात 2 बजे आरम्भ होगा। प्रवेश पत्र और मूल दस्तावेज की जांच के बाद सुबह3 बजे से 6 बजे तक दौड़ शुरू होगी।
(1)