जम्मू , 9 जुलाई : हिज्बुल मुजाहिद्दीन के कुख्यात आतंकवादी बुरहान वानी की मौत की दूसरी बरसी पर कथित रूप से कानून व्यवस्था की समस्या के चलते एक दिन के लिये रोकी गयी अमरनाथ यात्रा आज दोबारा शुरू कर दी गयी ।
अधिकारियों ने बताया कि यात्रा बहाल होने की सूचना उन हजारों श्रद्धालुओं के लिये बड़ी राहत लेकर आयी है जो विभिन्न कारणों से यहां फंसे हुए थे। मुख्य रूप से कई श्रद्धालु 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के पास मौसम खराब होने के चलते फंसे हुए थे।
उन्होंने बताया कि 1,360 महिलाएं एवं 222 साधु आज कश्मीर में बालटाल एवं पहलगाम आधार शिविरों के लिये रवाना हुए।
उन्होंने बताया कि ये श्रद्धालु आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भगवती नगर आधार शिविर से दो टुकड़ियों में रवाना हुए। आज दिन के आखिर तक घाटी स्थित गंतव्य स्थानों तक उनके पहुंचने की संभावना है।
बहरहाल जम्मू – श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी यातायात बहाल हो गयी है। घाटी में कानूनी व्यवस्था की समस्या को देखते हुए एहतियातन कल राजमार्ग पर यातायात बंद कर दिया गया था।
साभार एजेन्सी
(0)