शिमला। राजधानी शिमला के ढली थाना के तहत बीती रात एक महिला को नग्न कर उसे जिंदा गाड़ी से कुचल दिया गया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इस महिला को बेरहमी से कुचलने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए और देर शाम तक पुलिस की पकड़ में नहीं आए थे।
पुलसि ने संदेह के आधार पर छह सात लोगों को राउंड अप किया है और जिस टैक्सी के नीचे कुचला उसकी पहचान कर ली गई है। लेकिन वाहन को अभी कब्जे में नहीं लिया जा सका है।
पुलिस के मुताबिक दुर्गापुर के जुब्बड़ की रहने वाली इस महिला को दरिंदे शायद रेप करने की मंशा से दुर्गापुर की ओर लाए और सधौड़ा के पास इसे नग्न कर दिया। रात को सुन्नी की ओर से अपने तरफ एक ट्रक को आता देख ये इन दरिंदों के चंगुल से छूटी और सडक नग्नावस्था में सड़क के बीचों बीच खड़ी होकर कार की ओर इशरा कर दरिंदों से बचाने का इशारा किया। ट्रक चालक ने ट्रक को साइड की ओर किया और गति को धीमा किया जैसे ही ये 20 -22 सारल की महिला साइड को हुई। ट्रक चालक ने ट्रक भगा दिया और ढली थाने में शिकायत की।
पुलिस के मौके पर पहुंचने पर इस महिला को गाड़ी से कुचल लिया गया था। गाड़ीके इसके सिर पर से चढ़ाई गई थी व टांगे टखनों से चूर चूर हो गई है। खून से लथपथ लाश को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है।महिला अपने पीछे डेढ महीने की बच्ची छोड़ गई है।
एसपी शिमला अभिषेक दुल्लर ने कहा कि महिला से रेप नहीं किया गया है। ये मर्डर का मामला है। पुलिस ने धारा 302 और 376 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि सुबह लगह रहा था कि ये रेप व मर्डर का मामला है। लेकिन रेप की पुष्टि नहीं हुई है। बाकी असल कहानी एसएफएल की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी।
महिला की शिनाख्त दुर्गापुर की मीना (बदला हुआ नाम ) के रूप में हुई है व ये विवाहिता थी। एसपी ने कहा कि हत्या के पीछे रिश्तेदारों का हाथ होने की संभावना है। अभी हत्या की मंशा का पता नहीं लग रहा हे।
(0)