शिमला/अर्की। जिला सोलन के अर्की के बंगोरा मिडिल स्कूल में 57 साल के टीचर की ओर से स्कूल की आठवीं क्लास की छात्रा से रेप करने के मामले में अर्की की अदालत ने आरोपी टीचर के. एन. दिल्टा को पांच तारीख तक पुलिस रिमांड पर भेेज दिया है। अर्की पुलिस ने पीडि़त बच्ची का बयान दर्ज कर लिया है। उधर,प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्षा कल मंगलवार को बंगोरा जाएगी व पीडि़त परिवारों से मिलेंगी। कहा जा रहा है कि रेप का आरोपी ये टीचर काफी प्रभावशाली है। डीएसपी ठाकुर ने आरोपी टीचर को पांच तारीख तक पुलिस रिमांड पर भेजे जाने की पुष्टि की है।
हालांकि इस मसले पर महिला आयोग की अध्यक्षा जेनब चंदेल ने कहा कि प्रभावशाली लोगों को रेप का लाइसेंस थोड़े ही मिला है। उन्होंने कहा कि वो मौके पर जााएंगी व सबसे बातचीत करेंगी। उन्होंने इस मसले पर एसपी सोलन से भी बात की है। लेकिन उनके कार्यालय से उन्हीं केे सुपरइंटेनडेंट ने दावा किया कि इस मसले पर रिपोर्ट मांगी गई है और चिटठी आज ही भेजी। जो भी हो आयोग की अध्यक्षा व सुपरइंटेनडेंट के बीच कार्डिनेशन की कमी हो सकती है।
बहरहाल आज मौकेे पर डीएसपी नरबीर ठाकुर गए थे। लेकिन स्कूल में कोई नहींं मिला। उन्होंने कहा कि बच्चे स्कूल नहीं आए थे। जबकि टीचर शायद डर की वजह से इधर-उधर हो गए हैं। मौके पर एसपी सोलन भी नहीं गईं हैं। संभवत: बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओं के नारे के इस दौर में ऐसे संवेदनशील मामलों में अफसर मौके पर जानेे की जरूरत ही न समझते हों।उन्हें जरूरी काम भी हो सकता है।
बहरहाल स्थानीय लोगों की माने तो ये सब धंधा पिछले दो-तीन महीने से चल रहा था। ब्लू फिल्मों की बातें भी सामने आ रही हैं। कुछ और लड़कियों ने भी अपने अभिभावकों व पुलिस को कई जानकारियां दी हैं।
इस मसले पर डीएसपी नरबीर ठाकुर ने कहा कि अभी ऐसा कुछ सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट अभी नहीं आई है। कुछ कंफर्म नहीं हुआ है। और लड़कियों के साथ भी ऐसी हरकतेंं हुई इस बावत उन्होंने कहा कि उनके सामने ऐसा कुछ नहीं आया है लेकिन एसपी सोलन अंजुुम आरा ने कहा है कि कुछ तो हुआ है और फारेसिंक रिपोर्ट आने के बाद सब कुछ क्लीयर हो जाएगा। आरा ने कहा कि किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर और लड़कियों के साथ भी कुछ हुआ है तो वो शिकायत करें व वो खुद भी मौके पर जाएंगी।
(2)