शिमला। मंडी लोकसभा हलके के कई गांवों में मतदान के बहिष्कार के बीच प्रदेश की लोकसभा की चारों सीटों के लिए प्रदेश में लगभग 65 प्रतिशत के करीब मतदान दर्ज किया गया हैा
मुख्य चुनाव अधिकारी नरेंद्र चौहान ने कहा कि सुबह दस 10 बजे के बाद मतदान में तेजी दर्ज की गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश की चार संसदीय क्षेत्रों में 4810071 मतदाता 38 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
ऊना जिला में जिले में सबसे ज्यादा मतदान 70.93 प्रतिशत दर्ज किया गया, जबकि सबसे अधिक मतदान ऊना जिला के हरोली विधानसभा क्षेत्र में 73.94 प्रतिशत दर्ज किया गया। करसोग विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 53.23 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया, जबकि शिमला संसदीय क्षेत्र में सबसे कम मतदान हुआ है।
चौहान ने कहा कि 7385 मतदान दल इलैक्ट्रोल वोटिंग मशीन (ईवीएम) के साथ अपने सम्बन्धित कोलेक्शन केन्द्रों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना हो गए।
16 मई 2014 मतगणना दिन तक ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रॉंग रूम में सुरक्षित रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि मतों की गणना 16 मई को सुबह आठ बजे आरम्भ होगी।
स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता 98 वर्षीय श्याम सरन नेगी ने कल्पा मतदान केन्द्र पर मत डाला। राज्य मुख्यालय में प्राप्त सूचना के अनुसार प्रदेश में चारों लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में लगभग 65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
जिला चम्बा में लगभग 63.52 प्रतिशत
जिला कांगड़ा में लगभग 64.83 प्रतिशत
जिला लाहौल स्पीति में लगभग 61.94 प्रतिशत
जिला कुल्लू में लगभग 62.17 प्रतिशत
जिला मण्डी में लगभग 64.03 प्रतिशत
जिला हमीरपुर में लगभग 69.16 प्रतिशत
जिला ऊना में लगभग 70.97 प्रतिशत
जिला बिलासपुर में लगभग 67.02 प्रतिशत
जिला सोलन में लगभग 66.57 प्रतिशत
जिला सिरमौर में लगभग 69.64 प्रतिशत
जिला शिमला में लगभग 59.24 प्रतिशत
जिला किन्नौर में लगभग 67.82 प्रतिशत
सुजानपुर-37 विधानसभा के लिए हुए उप चुनाव में लगभग 70.79 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
(0)