शिमला। भाजपा,कांग्रेस व वामपंथियों के लिए प्रतिष्ठा का सबब बने शिमला नगर-निगम के चुनावों के लिए आज शुक्रवार को 57.82 फीसद के करीब मतदान हुआ। सुबह आठ बजे से लेकर चार बजे तक हुए मतदान के दौरान एक दो जगहों पर इवीएम में समस्या आई ।सभी प्रत्याशियों का भाग्य अब इवीएम में बंद हो गया हें।मतगणना कल शनिवार को 17 जून को होंगी व परिणाम भी दोपहर बाद तक निकल जाएंगे।
34 प्रत्याशिेंयों वाले नगर निगम में किस पार्टी का कब्जा होगा इस बावत मोदी सरकार की खुफिया एजेंसी ने भाजपा को 18 के करीब सीटें मिलने का अनुमान ल्रगाया हैं।जबकि वामपंथियों को 2 सीटें व तीन पर कड़ा मुकाबला रहने का अनुमान लगाया हैं। बाकी 14 सीटें कांग्रेस पार्टी को दी हैं।
जबकि वीरभद्र सिंह की खुफिया एजेंसी ने भाजपा को 10 से 11 सीटें, कांग्रेस को 14 से 15 और वामपंथियों को 2 से तीन सीटें मिलने का अनुमान लगाया हैं। दोनों एजेंसियो ने अपनी-अपनी सरकारों को रिपोर्टें भेज दी हैं।
असल तस्वीर कल शनिवार को मतगणना के बाद निकलने वाले परिणामों से साफ होगी।
इन चुनावों में कांग्रेस व भाजपा को प्रत्याशियों को भितरघात का खतरा बना हुआ हैं। जबकि वामपंथियों का सीमित कैडर हैं। अब परिणाम आने के बाद मालूम होगा कि भितरघात हुआ हैं या नहीं।
नगर निगम में 26 सालों तक कांग्रेस का कबजा रहा जबकि पिछले पांच सालों में मेयर व डिप्टी मेयर के पद पर वामपंथी रहे। इस बार भाजपा ने उम्मीद जाहिर की है चूंकि केंद्र में भाजपा की सरकार हैं। आगामी विधान सभा चुनाव भी भाजपा ही जितेगी ।ऐसे में निगम में जनता भाजपा को ही जिताएगी।
यहां देखें किस वार्ड में कितने फीसद वोट पड़े-:
(21)