नई दिल्ली /शिमला।14वें वित्त आयोग की ;सिफारिशों के आधार पर एनडीए सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश को 40,625 करोड़ रू0 स्वीकृत करने के लिए नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल हिमाचल के प्रभारी श्रीकांत शर्मा,प्रदेश पार्टी अध्यक्ष सतपाल सती और भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया है ।
धूमल समेत इन सब भाजपा नेताओं ने कहा कि राजग सरकार के इस कदम से हिमाचल प्रदेश को विशेष लाभ होगा और प्रदेश के विकास को अधिक धन मिलेगा। यह पहली बार हुआ है कि किसी भी वित्त आयोग ने केन्द्रीय करो में राज्यों की हिस्सेदारी में इतनी वृद्धि की है। इससे केन्द्र के वितीय संसाधनो पर दबाव तो बढ़ेगा परन्तु फैडरल सिस्टम को मजबूत करके एनडीए सरकार ने राज्यों के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की है। केन्द्र के इस कदम से हिमाचल प्रदेश को अधिक धनराशि प्राप्त होगी जिससे वह अपनी जरूरत के अनुसार विकास कार्य में खर्च कर सकेगा। इससे हिमाचल प्रदेश की वितीय स्वायतता भी बढ़ेगी।
इन भाजपा नेताओं ने कहा कि दलगत राजनीति से उपर उठकर नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल के प्रति अपने स्नेह को अधिक राशि द्वारा व्यक्त किया है। जब-जब केन्द्र में भाजपा की सरकार आई है तब-तब हिमाचल प्रदेश को फायदा हुआ है। अटल बिहारी वाजपेयी जी ने भी हिमाचल प्रदेश के प्रति स्नेह के चलते विशेष आर्थिक सहायता प्रदान की थी।
इसी कड़ी में नरेन्द्र मोदी ने आशाओं से आगे बढ़कर हिमाचल को आगे बढ़ने के सभी रास्ते खोल दिए हैं। उन्होनें कहा कि 13वें वित्त आयोग में अत्याधिक प्रयत्न करने के बावजूद लगभग 21,697 करोड़ रू0 का अनुदान हिमाचल प्रदेश को मिला था। उसके मुकाबले मात्र 5 वर्षों में 19000 करोड़ रू0 की वृद्धि प्रदेशवासियों के लिए एक सौगात है। प्रदेश कांग्रेस के नेताओं को भी इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सार्वजनिक अभिनंदन करना चाहिए।
(0)