शिमला। बीती रात को जिला शिमला के ननखड़ी में एक एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई हैं जबकि तीन बुरी तरह से जख्मी हुए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शोली से खनोग की ओर जा रही आल्टो नंबर एचपी06बी-5061 हादसा का शिकार हो गई । इस कार में पांच लोग सवार थे। इनमें से दो लोगों की मौत हो गई हैं।
मृतकों की पहचान ननखड़ी के गांव नोटी डाकघर शोली के 32 साल के भजन लाल औ गांव दनावली के 41 साल के देवराज के रूप में हुई हैं।
घायलों में नोटी गांव के प्रदीप कुमार जो गाड़ी को चला रहा था,कपिल देव और लोकेश कुमार शामिल है। इन सबका अस्पताल में इलाज चल रहा हैं।
(16)