शिमला। जिला किन्नौर में कोरोना संक्रमण का कहर टूटा है।यहां पर आज भारतीय तिब्बत सीमा बल के 17 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए है। पिछले बीते रोज यहां पर पांच जवान संक्रमित पाए गए थे। इससे जिला किन्नौर में हड़कंप मच गया है। इन् सभी 22 जवानों को क्वारंटीन में रखा गया है। इसी के साथ जिला शिमला के रामपुर में भी आइटीबीपी के छह जवान कोरोना संक्रमित पाए गए है। ये सभी जवान श्रीनगर से यहां डयूटी के लिए आए थे। भारत –चीन सीमा पर तनाव बढ़ने के बाद जिला किन्नौर व रामपुर के ज्यूरी में आइटीबीपी के जवानों की तैनाती की गई है।ये जवान कुछ दिन पहले ही यहां आए थे ।
आइटीबीपी के जवानों के इतनी संख्या में संक्रमित पाए जाने के बाद प्रशासन के हाथ पांव फूल गए है और स्वास्थ्य महकमा तमाम तरत के एहतियात बरतने पर आ गया है।
एसपी किन्नौर एस आर राणा ने कहा कि आइटीबीपी के जंगी शिविर से 59 जवानों के नमूने लिए गए थे । इनमें से 17 की रिपोर्ट पाजिटिव आई हैं। इन सभी जवानों को क्वारंटीन कर दिया है व पूरे जंगी को कंटेनमेंट जोन घोषित कर वहां पर तमाम तरह की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी है।
इससे पहले भावानगर थाने के पांच पुलिस के लवान पाजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा रिकांगपिओ को भी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
जिला किन्नौर में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 30 तक पहुंव गया है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी किन्नौर सोनम नेगी ने कहा कि इनमें से तीन मरीज ठीक हो चुके है। प्रदेश के कबाइली इलाके लाहुल स्पिति व किन्नौर लंबे अरसे तक कोराना महामारी से अछूते रहे थे लेकिन अब यहां भी इस महामारी ने अपन कहर बरपा दिया है।
उधर जिला शिमला के रामपुर के समीप ज्यूरी में संस्थागत क्वारंटीन में रखे गए छह जवान पाजिटिव पाए गए है। इन छह नए मामलों के सामने आने के बाद अब जिला शिमला में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 47 तक पहुंच गए है।
ये तमाम नमूने बीते रोज लिए गए थे व इनकी रिपोर्ट आज आई है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान के मुताबिक प्रदेश में कोरोना संक्रमण मरीजों का आंकड़ा एक हजार के पार चला गया है।ये आंकड़ा 1011 तक पहुंच गया है व 1132 नमूने की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।आज 2049 नमूने जांच के लिए लिए गए थे ।
(3)