शिमला।ठियोग पुलिस ने अप्पर शिमला के ठियोग, रोहड़ू और जुब्बल कोटखाई इलाके में चिटटा तस्करों पर एक और सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए एक ही दिन में 16 तस्करों को अरेस्ट किया है। शिमला पुलिस ने दावा किया है कि ये सभी कथित तस्कर शाही महात्मा गैंग के पकड़े जाने के बाद गैंग के सदस्यों से हुई पूछताछ से मिले सूरागों के आधार पर पकड़े गए हैं।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में शिमला जिले के विभिन्न क्षेत्रों के निवासी शामिल हैं। आरोपियों में रोहड़ू निवासी यशवंत सिंह (53 वर्ष), प्रदीप चौहान (25 वर्ष), ललित ठाकुर (29 वर्ष), बृज मोहन (35 वर्ष), प्रशांत राठौर (30 वर्ष), साहिल ठाकुर (29 वर्ष), हितेश ठाकुर (27 वर्ष), हर्ष (29 वर्ष), सार्थक सूद (27 वर्ष), कुणाल (27 वर्ष), जतिन ठाकुर (27 वर्ष) और जुब्बल निवासी श्रेयर मेहता (27 वर्ष), चिड़गांव निवासी अमन नेगी (24 वर्ष), रवेेश (32 वर्ष), विजेन्द्र रावत (35 वर्ष) और मोहित ठाकुर (25 वर्ष) शामिल हैं।
डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने reporterseye.comसे बातचीत में कहा कि इन सभी आरोपियों को आज अप्पर शिमला के विभिन्न इलाकों से गिरफतार किया गया है और इन्हें कल अदालत में पेश किया जाएगा।
याद रहे कोटखाई पुलिस ने शाही महात्मा गैंग के जम्मू कश्मीर के सदस्य से बीते दिनों 468 ग्राम हिरोईन बरामद की थी। इसके बाद शिमला पुलिस इस मामले में पूरे नेटवर्क को तबाह करने पर आ गई थी।
इस मामले में पहले इसके बाद पूछताछ करने और आरोपियों के खाते खंगालने के अलावा तकनीकि जानकारियां हासिल की गई। जिसके तहत इन 16 युवाओं को आज विभिन्न जगहों से गिरफतार किया गया है।
पुलिस बीते दिनों रोहड़ू व चिड़गांव में सक्रिय इस गैंग के किंगपिन शाही महात्मा को अरेस्ट किया था। इन लोगों का ड्रग का आठ- नौ करोड़ का धंधा चलाए हुए था।
इस मामले में अब तक 62 लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है।
(9)