शिमला। जिला बिलासपुर के झंडुता इलाके में एक निजी बस के भूस्खलन की चपेट में आ जाने से उसमें सवर कम से कम पंद्रह यात्रियों की मौत हो गई है। इनमें से दस लाशों को निकाला जा चुका है और बाकी लाशों व घायलों को निकालने के तमाम तरह के प्रयास किए जा रहे है।
जानकारी के मुताबिक हादसा बिलासपुर जिला के झंडुता उपमंडल के बालूघाट क्षेत्र में घटा है जहां पर यात्रियों से भरी एक निजी बस भूस्खलन की चपेट में आ गई। इस हादसे में मृतकों की तादाद बढ़ भी सकती है।
जानकारी के मुताबिक जैसे ही आयूश टा्रंसपोर्ट की ये बस बालुघाब् के समीप पहुंची ऊपर से भूस्खलन आ गया और बस पर बड़े -बड़े पत्थर व मलवा गिर गया।
हादसे की जानकारी मिलने के बाद जेसीबी मौके पर पहुंच गई व स्थानीय व पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। टॉर्च व बाकी रोशनी के सहारे बचाव व राहत कार्य चलाया जा रहा है।
एसपी बिलासपुर संदीप धवल ने कहा कि हादसे में अभी तक दो बच्चों को बचाया जा सका है।
उधर,मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए घटना पर शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
सुक्खू व मुकेश ने कहा है कि सरकार पूरी तरह से प्रभावित परिवारों के साथ है। इन्होंने प्रशासन को घायलों को हर संभव सहायता देने के निर्देश दिए है।
बाकी विवरण का इंतजार किया जा रहा है।
(92)