शिमला।मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की ओर से जूनियर आईएएस अफसर वीसीफारका को हिमाचल प्रदेशकाचीफ सेक्रेटरी बना देने से खफा छुटटी पर गए 19982 बैच के वरिष्ट आईएएस दीपक सानन,विनीत चौधरी और 1983बैच की अफसर उपमा चौधरी में सें उपमा चौधरी की नियुक्ति लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन के डायरेक्टर पद हो गई हैं। इस अकेडमी के बनने के बाद वह पहली महिला अफसर है जो निदेशक बनीहै। एकेडमी में आईएएस अफसरों को ट्रेनिंग दी जाती है।
(0)