चंडीगढ़।हुडडा सरकार में मंत्री रहे अजय यादव व वीरेंद्र चौधरी की ओर से विद्रोह करने के बावजूद हरियाणा विधानसभा चुनाव.2014 में पार्टी टिकट पर चुनाव लडऩे के लिए विधानसभा की 90 सीटों के लिए 1212 कांग्रेसियों ने टिकट के लिए अपनी दावेदारी जताई है।
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक तंवर ने टिकट आवेदनों की अधिकृत संख्या घोषित करते हुए बताया कि चार विधानसभा क्षेत्रों वाले यमुनानगर और छह हलकों वाले सोनीपत जिलों से सर्वाधिक 107,107 आवेदन मिले है। जबकि पांच.पांच सीटों वाले करनाल और जींद में यह संख्या क्रमश: 106 व 100 रही है। हिसार जिले की सात सीटों के लिए 96 आवेदन मिले हैं। उन्होंने बताया कि इस बार आवेदन करने वालों में अनुभवी नेताओं के साथ.साथ नए चेहरों ने भी दावा जताया है।
पंचकूला से लेकर मेवात तक 161 महिलाओं के आवेदन
अशोक तंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार महिलाओं के भी अच्छी संख्या में आवेदन मिले है। हरियाणा विधानसभा की 65 सीटों पर 161 महिला उम्मीदवारों ने पार्टी टिकट के लिए आवेदन किए है। पंचकूला विधानसभा सीट पर सबसे अधिक 9 महिलाओं ने आवेदन किए है, जबकि आरक्षित श्रेणी की नीलोखेड़ी व कलानौर सीट पर आठ.आठ महिलाओं ने पार्टी टिकट पर दावेदारी जताई है। उन्होंने बताया कि इस बार खास बात यह रही कि मेवात से भी महिलाओं के आवेदन मिले है। मेवात जिले की फिरोजपुर झिरका सीट के लिए दो महिला उम्मीदवारों ने पार्टी टिकट के लिए आवेदन किया है।
आरक्षित सीटों पर सबसे अधिक दावेदारी
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि टिकट आवेदन प्रक्रिया के तहत सबसे अधिक रिस्पांस आरक्षित श्रेणी की सीटीं पर देखने को मिला है। कांग्रेस की टिकट के लिए मिले आवेदनों के लिहाज से पांच हलकों में चार आरक्षित श्रेणी से है। हरियाणा विधानसभा में आरक्षित श्रेणी की 17 सीटों के लिए 321 आवेदन मिले है। उन्होंने बताया कि आरक्षित श्रेणी में कलानौर व नीलोखेड़ी सीटों के लिए सबसे अधिक 35-35 आवेदन मिले है। जबकि इसराना व खरखौदा के लिए 31-31, उकलाना सीट पर 26, नरवाना के लिए 23, कालांवाली के लिए 22, साढौरा के लिए 20, शाहाबाद के लिए 15, झज्जर के लिए 14, रतियाए गुहला व पटौदी के लिए 13-13,बवानीखेड़ा के लिए 12, मुलाना के लिए आठ, बावल के लिए सात, होडल सीट के लिए तीन आवेदन मिले है।
युवा चेहरे आए सामने
अशोक तंवर ने कहा कि विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का सबसे मजबूत पक्ष इस बार युवा मतदाता रहेंगे। प्रदेश के सभी हिस्सों से मिले आवेदनों में युवाओं की संख्या अच्छी खासी रही है। युवा कांग्रेस पदाधिकारियो ने भी अलग.अलग सीटों से आवेदन किया है। युवा कांग्रेस के मौजूदा व चार पूर्व प्रदेश अध्यक्षों ने आठ सीटों के लिए आवेदन किए है। युवा कांग्रेस के वर्तमान अध्यक्ष अमित सिहाग ने डबवाली व पंचकूला, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चिरंजीव राव ने अहीरवाल की अटेली नांगल चौधरी व कोसली, हरियाणा कांग्रेस के प्रवक्ता एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय छौक्कर ने समालखा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतविंदर संधू ने असंध तथा निर्मल सिंह ने अंबाला कैंट से दावेदारी जताई है।
(0)