शिमला।प्रदेश में नशे की ओवरडोज से अब तक 11 मौतें हो चुकी हैं। ये खुलासा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधायक दीप राज और मलेंद्र राजन की ओर से पूछे प्रश्न के लिखित जवाब में किया है।
पिछले डेढ़ साल में सुक्खू सरकार में नशे से जुड़े 2947 मामले दर्ज किए गए है। इसके अलावा इस दौरान नशा तस्करों को जो इस धंधे से लगातार जुड़े है और तस्करी नहीं छोड़ रहे है को हिरासत में रखने का आदेश जारी किए गए। इस आदेश के तहत पुलिस ने तीन तस्करों को हिरासत में रखने के आदेश जारी किए गए जबकि 16 नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई चल रही हैं।
नशे के चलन को रोकने के लिए सरकार की ओर से उठाए गए कदमों का जिक्र भी इस जवाब में किया गया है। इसके अलावा पुलिस ने नशा तस्करों की 11 करोड़ पांच लाख 79 हजार 319 की संपति भी जब्त की गई है।
सदन में कहा गया कि नशा तस्करों की जानकारी देने के लिए टोल फ्री नंबर 1908 भी जारी किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में एक नशा मुक्ति केंद्र भी चलाया जा रहा लेकिन सीमा क्षेत्र में कोई भी नशा मुक्ति केंद्र नहीं चलाए जा रहे हैं।
(18)