श्रीनगर, 5 मार्च: जम्मू और कश्मीर के शोपियां में कल रात को हुए आतंकी हमले में पांच लोगों की जान चली गई। पुलिस प्रवक्ता ने कहा, “एक व्यक्ति का शव घटना स्थल से कुछ दूरी पर पाया गया है। उन्होंने कहा कि “मृतक की पहचान शोपियां में चित्रग्राम के गोहर अहमद लोन के रूप में की गई है।
सुरक्षा बलों के संयुक्त जांच चैक पोस्ट पर गोलीबारी के बाद, दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में कल रात एक आतंकवादी सहित चार व्यक्तियों की मौत हो गई।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शोपियां में पोहन के पास एक संयुक्त मोबाइल वाहन चैक पोस्ट ने एक कार को रोकने के लिए संकेत दिया था, लेकिन उसमें से गोलीबारी शुरू हो गई। फिर की गई जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया ।
जब पुलिस को बुलाया गया था, तो से तीन अन्य युवकों के भी शव बरामद हुए जोकि कथित तौर पर मारे गए उग्रवादी के लिए मदद पहुंचाते थे। श्रीनगर स्थित सेना के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा कि उग्रवादी की पहचान शोपियां के जामनगरी के रहने वाले शाहिद अहमद दार के रूप में की गई है।
साभार एजेंसी
(0)