कुपवाड़ा में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए हवलदार जोरावर सिंह की अंतिम यात्रा में उमड़े हजारों लोग, 6 साल के बेटे रुद्रांश ने पिता को दी मुखाग्नि
रैत (धर्मशाला) मार्च 23: देश के वीर सपूत जोरावर सिंह आज पंच तत्वों में विलीन हो गए। उन्हें उनके 6 साल के बेटे रुद्रांश ने मुखाग्नि दी। शहीद जोरावर सिंह ने कुपवाड़ा में आतंकवादियों से लोहा लेते देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए।
अपने रणबांकुरे बेटे की शहादत पर उनके पिता सेवानिवृत्त सुबेदार राज सिंह ने कहा कि मुझे अपने बेटे पर गर्व है कि वह देश के काम आया और भारत माँ की खातिर अपने प्राणों की बाजी लगा दी। शहीद जोरावर सिंह अपने पीछे दो बेटियों हृतिका (14), कर्तिका (12), एक बेटा रुद्रांश व पत्नी को छोड़ गए हैं।
इस दौरान शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए भारी जन सैलाब उमड़ा। हज़ारों की तादाद में लोग शाहिद जोरावर सिंह को अंतिम विदाई दी। इस दौरान सेना की एक टुकड़ी ने शहीद को सलामी दी।
(0)