By : Shukoh Albadar Khan
बिहार, गया : जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से स्वास्थ्य की दिशा में अच्छी पहल करते हुए डायबिटीज और हाइपरटेंशन के बारे में लोगों को जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। इसको लेकर चार जगहों पर जांच शिविर लगाये गये। जिला समाहरणालय, आयुक्त कार्यालय, पुलिस लाइन, कोर्ट परिसर में स्वास्थ्य जांच शिविर में डायबिटीज और हाइपरटेंशन की जांच की गयी। समाहरणालय में जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने खुद भी डायबिटीज की जांच करा कर शिविर का उद्धाटन किया। जिलाधिकारी के दिशा निर्देश में इन चारों जगहों पर शिविर का आयोजन किया गया था।
हाइपरटेंशन और डायबिटीज की हुई जांच
इन जगहों पर लगाये गये जांच शिविर में एक हजार से अधिक लोगों ने डायबिटीज और हाइपरटेंशन की जांच करवाई। कोर्ट परिसर में जांच शिविर का उद्धाटन एडीजे ने किया. समाहरणालय में आयोजित कैंप में जिला सिविल सर्जन डॉ ब्रजेश कुमार सिंह भी मौजूद थे।
शिविर की मॉनिटरिंग कर रहे जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक नीलेश कुमार ने बताया आये दिन डायबिटीज और हाइपरटेंशन के रोगियों की संख्या बढ़ रही है। जीवनशैली के बदलाव होने से ये रोग हो रहे हैं, अनियिमित खानपान डायबिटीज का एक प्रमुख कारण है। इसे देखते हुए यह शिविर लगाया गया ताकि इसका लाभ आम लोगों सहित सरकारी कर्मचारियों को भी मिल सके। उन्होंने बताया कि एक हजार से अधिक लोगों की जांच कैंप लगाकर की गयी है।
जांच कैंप के दौरान 1245 ओपीडी देखे गए. 872 लोगों का बीपी जांच किया गया. 749 लोगों का शूगर जांच किया गया। इनमें से 223 लोगों में मधूमेह का पता चला. वहीं 336 लोगों में उच्च रक्तचाप की शिकायत मिली।
जांच शिविर में डायबिटीज और हाइपरटेंशन की रोकथाम के लिए लोगों को परामर्श भी दिया गया। लोगों को बताया गया कि सही जीवनशैली और सही खानपान से इन बीमारियों से बचा जा सकता है। इसके साथ ही लोगों को आवश्यक दवाईयों के बारे में भी जानकारी दी गयी। बताया गया कि डायबिटीज में ब्लड शुगर का लेवल बहुत बढ़ जाता है। जिससे शरीर की इंसुलिन उत्पादन क्षमता प्रभावित होने लगती है। ऐसे में शरीर सक्रिय रूप से इंसुलिन का इस्तेमाल ही नहीं कर पाता हैं। डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए खानपान पर विशेष ध्यान देंने और परहेज करने संबंधी बात बतायी गयी। कार्यक्रम की देखरेख में जिला कॉम्यूनिटी मोबिलाइजर बिनय कुमार का सहयोग रहा।
(28)