By : Shukoh Albadar Khan
गया / 21 नवंबर: जिला के जयप्रकाश नारायण अस्पताल में जिला सिविल सर्जन ब्रजेश कुमार की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम आयोजित कर अमानत नर्सिंग प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी एएनएम व जीएनएम को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया. कार्यक्रम के दौरान नर्सिंग का प्रशिक्षण पूरा करने वाली एएनएम व जीएनएम को सिविल सर्जन ने प्रमाण पत्र दिया. जिला के 13 फैसिलिटी सेंटर से आयी दो दो नर्सों को चुन कर नर्सिंग की यह ट्रेनिंग दी गयी थी. प्रशिक्षण का चार मॉड्यूल पूरा कर लिये जाने के बाद यह सर्टिफिकेट दिया गया है. इनमें जिला सदर अस्पताल सहित खिजरसराय, वजीरगंज, बोधगया सहित अन्य फैसिलिटी सेंटर शामिल हैं.
केयर इंडिया के जिला तकनीकी पदाधिकारी फैसिलिटी एस.मजूमदार ने बताया अमानत प्रशिक्षण के माध्यम से इन्हें थ्योरी और प्रैक्टिल दोनों जानकारी दी जाती है. यह एक तरह से आॅन जॉब ट्रेनिंग है. प्रशिक्षण में एएनएम और जीएनएम को प्रसव के दौरान होने वाली जटिलताओं की जानकारी देकर उन्हें इतना सशक्त करना है कि आकस्मिक स्थिति में वे किसी भी परिस्थिति को संभाल सकें. साथ ही मातृत्व और शिशु मृत्यु दर को कम करने में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण हो.
उन्होंने बताया इस प्रशिक्षण को पूरा करने वाली एएनएम स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर सेवा दे सकेंगी. लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारियों की समझ और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में यह प्रशिक्षण महत्वपूर्ण है. आगे भी इस तरह के प्रशिक्षण पूरा करने वाली एएनएम और जीएनएम को अमानत सर्टिफिकेट दिये जायेंगे.
इस मौके पर सिविल सर्जन ने कहा अमानत प्रशिक्षण में बुनियादी नर्सिंग प्रक्रियाओं संबंधी प्रशिक्षण दिये जाते हैं. अमानत प्रशिक्षण का उद्देश्य मातृत्व और नवजात शिशुओं से संबंधित समस्याओं की जानकारी महिलाओं व उनके परिवारों को देनी है. प्रसव संबंधी अधिकाधिक जानकारी रहने पर एएनएम सही परामर्श दे सकती हैं और गर्भवती महिलाओं सहित प्रसूता की बेहतर देखभाल कर सकती हैं. इस प्रशिक्षण से आकस्मिक समस्या में एएनएम और जीएनएम चिकित्सकों को सूचना और सलाह के आधार पर प्रसव कराने वाली महिलाओं की स्थिति में सुधार ला सकती हैं.
कार्यक्रम में केयर इंडिया के डीटीएल शशिरंजन व जिला स्वास्थ्य समिति से जिला कॉम्यूनिटी मोबिलाइजर बिनय कुमार व अन्य मौजूद थे.
(1)