शिमला। सुप्रीम कोर्ट से HPCA मामलों के निपट जाने के बाद धूमल परिवार अपने रंग में आ गया हैं। सुजानपुर कांग्रेस में धूमल खेमें ने सेंध लगाते हुए वीरभद्र सिंह राजेंद्र राणा को निपटाने का इंतजाम करना शुरू कर दिया हैं।
धूमल ने सुजानपुर ब्लाक कांग्रेस के सचिव अमरदीप राणा को भाजपा में शामिल करवा कर अपना खेल शुरू कर दिया हैं। अमरदीप राणा समीरपुर पहुचे व धूमल ने उन्हें भाजपा में शामिल करा लिया। राणा के साथ उनके आठ दस समर्थक भी थे। राणा पूर्व कांग्रेस विधायक अनिता वर्मा के करीबी थे। अब अनिता वर्मा की राजनीति से विदाई हो चुकी है व राजेंद्र राणा भी उन्हें तरजीह नहीं दे रहे हैं। ऐसे में कुछ कारोबारियों की सलाह पर अमरदीप राणा धूमल के साथ हो लिए हैं।
इससे पहले राजेंद्र राणा के खिलाफ ब्लाक कांगेस सुजानपुर के पदाधिकारी राजेंद्र वर्मा भी जहर उगल चुके हैं। वह सुक्खू के बेहद करीबी हैं। सुक्खू व राणा दोनों एक दूसरे को हमीरपुर का नेता बनना चाहते हैं।
धूमल का दामन थामने के बाद अमरदीप राणा ने कहा कि सुजानपुर में कांग्रेस पार्टी का ग्राफ तेजी से नीचे गिर रहा है। जिसका प्रमुख कारण राजिंदर राणा हैं, वह झूठ बोलने में माहिर हैं और जनता को गुमराह करने की राजनीति करते हैं, सुजानपुर कांग्रेस में कर्मठ कांग्रेसियों को दरकिनार कर भाड़े के लोगों को तरजीह देने की जो रीत पिछले कुछ सालों से चली है उससे वह बहुत आहत थे,यही उनका कांग्रेस छोड़ने का प्रमुख कारण है।
उन्होंने कहा कि सुजानपुर में एक तरफ झूठ बोलने में माहिर और सुजानपुर की जनता के भविष्य को अन्धकार की ओर ले जाने वाले लोग हैं तो दूसरी तरफ दो बार प्रदेश के विकास को चार चाँद लगाने वाले प्रेम कुमार धूमल हैं जो हमेशा समाज के उत्थान की बात करते हैं, वह युवा पीढ़ी के लिए चिंतित रहते हैं, महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं, समाज के पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए जिन्होंने अनगिनत योजनाएं लागू की हैं, ईमानदार हैं, बेदाग हैं और कालापानी कहे जाने वाले बमसन को भी उन्होंने अपने कार्यकाल में विकास की राह पर चलाया था, इन सब बातों को ध्यान में रख कर उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के नेतृतव में आस्था जताई है। पूर्व सीएम ने पार्टी का पहना कर अमरदीप राणा सहित अन्य लोगों का स्वागत किया और उन्हें पार्टी की मजबूती के लिए
काम करने को कहा।
(0)