शिमला। एक वह भी दौर था जब पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल व उनके बेटे अनुराग ठाकुर व उनका पूरा कुनबा जयराम ठाकुर, महेंद्र सिह व नरेंद्र ठाकुर जैसे नेताओं को हाशिए पर धकेलने में कोई कसर नहीं छोड़ते थे।
कहा जाता है कि जयराम तो दूर जैसे गुमसुम से अकेले खड़े रहा करते थे। लेकिन आज समां बदला तो परिपाटी भी बदल गई । मुख्यमंत्री जयराम भोरंज में पहुंचे तो धूमल व अनुराग भी यहां आए। आना ही था। लेकिन साफ झलक रहा था कि अब कौन कहां हैं। काश सता मे रहते धूमल व अनुराग इन नेताओं को हाशिए पर धकेलने का काम नहीं करते तो आज ये सहज होते । लेकिन अब प्रतिद्वंद्विता का छोर पकड़े हुए हैं व यह तस्वीरों में साफ नजर आ रहाहैं। जो कभी लीड करते थे वह आज लीड हो रहे हैं।
(0)