शिमला।पीलिया पर जहां भाजपा विधायकों ने आईपीएच मंत्री विद्या स्टोक्स व शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा का इस्तीफा मांगा वहीं कांग्रेस विधायकों व सरकार ने खामियों को स्वीकर करते हुए धूमल सरकार को भी इस महामारी के लिए जिम्मेदार ठहराया। आईपीएच मंत्री विद्या स्टोक्स ने चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि जब वो मौके पर गईं तो पता चला कि ये समस्या बहुत पुरानी है। जबकि स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ने भाजपा पर आंकड़ों को बढ़ा चढ़ा बताने का आरोप लगाते हुए खामियों को को स्वीकार कर लिया।
हालांकि भाजपा विधायकों ने विद्या स्टोक्स की ओर से दिए जा रहे जवाब के दौरान सदन से वॉकआउट कर दिया जिस पर सीएम वीरभद्र सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा कि मुझे पहले ही जानकारी थी कि वो मैडम के जवाब से पहले वॉकआउट करने जा रहे है। उन्होंने कहा कि इस साजिश में विपक्ष के नेता प्रेम कुमार धूमल भी शामिल रहे है। ये अच्छी बात नहीं है। ये सदन का अपमान है।
पीलिया पर सदन में नियम १३० के तहत चर्चा शुरू हुई तो भाजपा विधायक वामपंथी मेयर व डिप्टी के नेतृत्व में चल रहे निगम व आईपीएच विभाग पर बरसे। सुरेश भरद्वाज ने पूर्व धूमल सरकार के पांच वर्षों के कार्याकाल का जिक्र न करते हुए निशाना नगर निगम व आईपीएच विभाग पर फोड़ दिया। भारद्वाज ने सदन में कहा कि इस मामले में जिम्मेदार मंत्री व बड़े अफसरों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। केवल छोटे लोगों पर ही हाथ डाला गया है।यूडी मंत्री स्मार्ट सिटी को इधर से उधर करने के में लगे रहते है। आंकड़ों से हेर फेर किया लेकिन पीलिया से निपटने के लिए कुछ नहीं किया।
यही नहीं सरकार सही जानकारी नहीं दे रही है। मुख्यमंत्री खुद ये कह रहे हैइ कि कोई पीलिया नहीं फैला है ये मीडिया का क्रिएशन है। इस पर सीएम वीरभद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने ऐसा नहीं कहा।उन्होंने कहा कि सरकार कोमा में है और अब पीलिया भी हो गया है। हर काम हाईकोर्ट कर रहा है। क्या सरकार खुद पहल नहीं कर सकती। उन्होंने मृतकों के परिवारों को मुआवजा देने की मांग भी की।
भारद्वाज के बाद भाजपा विधायक बिंदल ने चर्चा में हिसा लिया और कहा कि ये सरकार पीलिया को रोकने में नाकाम रही है। सोलन में भी पीलिया फैल गया। भाजपा विधायक जहां धूमल सरकार के कार्याकाल का जिक्र करने से बचते रहे वहीं कांग्रेस के विधायक राजेश धर्माणी ने भाजपा विधायक व पूर्व आईपीएच मंत्री रविंद्र रवि पर सीधे हमला बोल दिया।हालांकि इस पर रविंद्र रवि असहज हो गए और बोले कि उन्हें इंगित कर कर उनका नाम लेना ठीक नहीं है।कांग्रेस के बाकी विधायकों कुलदीप कुमार, सुरेश कुमार ने भी हमलावर भाजपा विधायकों को जवाब देते हुए रविंद्र रवि पर कभी तीखा तो कभी हलका हमला बोला।
कांग्रेस सदसयों के हमलों को समझते हुए भाजपा विधायकों के तेवर धीमे होते गए। आखिर में नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि छोटे कर्मचारी अरेस्ट किए जबकि बाकी छोड़ दिए। उन्होंने कई सुझाव भी दिए व कहा कि अगर सरकार इसे गंभीरता से लेती तो कई जाने बच सकती थी।
चर्चा का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ने विपक्ष गलत आंकड़े प्रचारित कर रहा है। स्वच्छ पानी मुहैया कराना व स्वास्थ्य का ध्यान रखना सरकार की जिम्मेदारी है।वो स्वीकार करते है कि पीलिया फैला और कुछ जानें गईं। उन्होंने जवाब को रुख फिर धूमल सरकार की ओर मोड़ने का प्रयास करते हुए कहा कि २०१० व २०११ में भी पीलिया फैला था उन्होंने खुद मामला सदन में उठाया था । स्टोक्स ने भी तब मामला उठाया था। ये पहली बार नहीं हुआ है।उन्होंने कहा कि अब पीलिया कंट्रोल में है।
आईपीएच मंत्री ने कहा कि मार्च तक एसटीपी में जनरेटर चालू कर दिए जाएंगे। कमेटी गठित की गई। सारे इंतजाम किए गए है। मौतों का उन्हें बहुत दुख है।
(0)