शिमला। जिस बात का डर था वह ही हो गया।विधानसभा के मानसून सत्रके पहले ही दिन भाजपा विधायक रीता धीमान कोराना संक्रमित पाई गई है।आज वह सदन में मौजूद थी । इससे विधानसभा में हड़कंप मच गया है।उन्होंने दोपहर को साथी विधायक व मंत्री राकेश पठानिया से कहा कि उन्हें बुखार लग रहा है। ऐसे में पठानिया ने उन्हें बुखार की जांच कराने को कहा।
विधानसभा में स्वास्थ्य विभाग की टीम उन्हें विधानसभा की डिस्पैंसरी में ले गई व उनका नमूना लिया गया। शाम को उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आ गई।वह इंदौरा विधानसभ हलके से भाजपा विधायक है। रिपोर्ट आने के बाद अब हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक सुबह सदन में आने से पहले उनकी थर्मल स्कैनिंग की गई लेकिन तब बुखार ठीक आया। बाद में पता चला कि उन्होंने पैरासिटामोल गोली ली थी । इसलिए थर्मल स्क्ैनिंग में बुखार सामने नहीं आया।इससे पिछले चार दिनों से बुखार लग रहा था। लेकिन डाक्टर को नहीं दिखाया।वह आज शाम को कोरोना पाजिटिव आगई है। उन्हें आइसोलेशन में भेज दिया है।वह बाकी किन –किन विधायकों के संपर्क में आई है ।इसका पता किया जा रहा है।
जारी रहेगी विधानसभा
उधर विधानसभा सचिव यशपाल शर्मा ने कहा कि कल विधानसभा जारी रहेगी। विधानसभा को फ्यूमीगेट किया जा रहा है। सुबह भी ऐसा ही किया जाएगा। अभी तक तो यही फैसला हुआ है।
(3)