शिमला/वाकनाघाट।बाहरा विश्वविद्यालय, वाकनाघाट के बीटैक व एमसीए के 16 छात्रों को पौने तीन- तीन लाख रुपए के सालाना पैकेज पर अमरीकी कंपनी रोज़ इंटरनेशनल की सहायक कंपनी है रोज आइ टी सॉल्यूशंसपा्रइवेट लिमिटेड कंपनी में नौकरी मिली है। इन छाात्रों को ये ऑफर विवि में चलाए गए प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान दिया गया।का आयोजन किया ।
विवि के कुलपति डॉ. एस के बंसल ने बताया कि यह कैंपस प्लेसमेंट मुख्यतः बी टेक व् एमसीए के छात्रों के लिए थी । उन्होंने कहा कि रोज़ आई टी सोल्युशन्स प्राइवेट लिमिटिड, अमरीकी कंपनी रोज़ इंटरनेशनल की सहायक कंपनी है और उसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।
बंसल ने जानकारी दी कि इस प्लेसमेंट ड्राइव में बाहरा विश्वविद्यालय के अतिरिक्त रायत बाहरा समूह के विभिन्न कॉलेजों के छात्रों ने आकर साक्षात्कार दिया । रोज़ आइ टी सोल्युशन्स की ओर से आये वरिष्ठ एचआर एसोसिएट अन्नपूर्णा सिंह और एचआर लीड निष्फून नहर ने छात्रों का साक्षात्कार लिया । उन्होंने कहा कि इस ड्राइव का आयोजन 2017 बैच के पासिंग आउट छात्रों के लिए किया गया है और उन्हें जनवरी पहले हफ्ते तक ज्वाइन करना होगा ।
बाहरा विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल की निदेशिका कात्यायनी शुक्ला ने बताया कि छात्रों कि छंटनी ग्रुप डिस्कशन और पर्सनेेलिटी टेस्ट के आधार पर की गयी । उन्होंने कहा कि दोनों राउंड्स के पश्चात बाहरा विवि से 16 छात्रों का चयन किया गयाए जिन्हें कंपनी के दिल्ली व् नोएडा स्थित कार्यालय में नियुक्त किया गया है ।
(0)