शिमला।अर्की विधानसभा हलके से 2012 के विधानसभा का चुनाव हारे व अब 2017 के चुनावों के लिए टिकट हथियाने की दौड़ में सबसे आगे कांग्रेस नेता संजय अवस्थी ने नेहरू युवा केंद्र सोलन और बातल पंचायत की ओर से आयोजित ब्लाक स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम में शिरक्त की। इस कार्यक्रम में वो स्पेशल चीफ गेस्ट तो एसपी सोलन अंजुम आरा बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुई। एसपी सोलन अंजुम आरा की हाल ही में बतौर एसपी सोलन तैनाती हुई है। इससे पहले वीरभद्र सिंह के लाडले अफसर रमेश छाजटा सोलन के एसपी थे।
बताते हैं कि वो अपनी ट्रांसफर शिमला विजीलेंस में होने से खुश नहीं है। उन्होंने अपनी ट्रांसफर रुकवाने का जुगाड़ कर भी दिया था लेकिन सचिवालय के बाबू लोग बताते है कि उनके आदेश सीएम से तो साइन हो गए थे लेकिन उनके प्रधान निजी सचिव वी सी फारका के कार्यालय से वो आदेश् बाहर नहीं आए।
छाजटा आम जनता के बीच कम ही जाते थे लेकिन अंजुम आरा ने आम जनता से मिलने की शुरूआत की है।इस मौके पर संजय अवस्थी के अलावा नेहरू युवा केंद्र सोलन की सह समन्वयक इरा प्रभात,नगर परिषद अर्की की अध्यक्षा सावित्री गुप्ता ,बीडीसी अध्यक्ष नीलम रघुवंशी,उपाध्यक्ष जगदीश ठाकुर बातल पंचायत के प्रधान रतनलाल ने भी शिरक्त की। संजय अवस्थी कांग्रेस आलाकमान से कांग्रेस टिकट झटक कर लाए थे। समझा जा रहा है कि वो 2017 में भी आलाकमान से कांग्रेस का टिकट भी झटक कर लाने वाले है। हालांकि उनके सामने अभी चुनौती भी बड़ी हैं।
यहां देखें कार्यक्रम की चंद तस्वीरें-

(2)






